Publish Date - May 17, 2025 / 09:33 PM IST,
Updated On - May 17, 2025 / 11:29 PM IST
CG Police Transfer. Image Soource- IBC24
बिलासपुरः CG Police Transfer छत्तीसगढ़ के बिलासपुर पुलिस ने एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। यहां एक साथ 34 पुलिसकर्मियों का तबादला आदेश जारी किया गया है, इनमें 2 सब इंस्पेक्टर (SI), 2 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI), 6 हेड कांस्टेबल और 24 कांस्टेबलों के नाम शामिल है। वहीं ASI भानू पात्रे, हेड कांस्टेबल सत्यप्रकाश यादव, आरक्षक चंद्रकांत निर्मलकर और आरक्षक दीपक उपाध्याय को लाइन अटैच किया गया है, जिसका आदेश पृथक से जारी किया गया है।
CG Police Transfer एसएसपी रजनेश सिंह की ओर से जारी आदेश के अनुसार उपनिरीक्षक राज सिंह को थाना कोटा से स्थानांतरित कर चौकी बेलगहना का प्रभारी नियुक्त किया गया है, वहीं भावेश शेंडे अब मोपका के प्रभारी होंगे।
कुल 34 पुलिसकर्मियों का तबादला हुआ है, जिनमें SI, ASI, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल हैं।
लाइन अटैच का क्या मतलब होता है?
लाइन अटैच का अर्थ है कि संबंधित अधिकारी या कर्मचारी को फील्ड ड्यूटी से हटाकर पुलिस लाइन में रखा गया है – अक्सर अनुशासनात्मक कार्रवाई के संकेत के रूप में।
तबादले का आदेश किसने जारी किया?
यह आदेश बिलासपुर एसएसपी रजनेश सिंह द्वारा जारी किया गया है।