Free Awas Yojana: इस योजना के तहत मुफ्त में मिलेगा घर, अगर आप भी है पात्र तो ऐसे करें आवेदन

Ladli Behna Awas Yojana हर महीने 1250 रुपये के बाद अब मुफ्त घर भी मिलेगा, जानिए क्या है लाडली बहना आवास योजना, कैसे करें आवेदन

Free Awas Yojana: इस योजना के तहत मुफ्त में मिलेगा घर, अगर आप भी है पात्र तो ऐसे करें आवेदन

Irregularities in PM Housing Scheme. File Photo

Modified Date: December 26, 2023 / 06:33 pm IST
Published Date: December 26, 2023 6:33 pm IST

Ladli Behna Awas Yojana: मध्य प्रदेश सरकार की लाडली बहना योजना प्रदेश के बीच काफी लोकप्रिया साबित हुई। इसकी मदद से राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाया गया। इस योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं के खाते में हर महीने 1250 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है। लेकिन अब एक और सरकार की ऐसी स्कीम है जिसका फायदा जल्द ही लाडली बहना का लाभ लेने वाली महिलाओं को मिलने जा रहा है।

Ladli Behna Awas Yojana: आपको बता दें एमपी में लाडली बहना आवास योजना भी चल रही है जिसमें महिलाओं को मुफ्त घर दिए जा रहे हैं। लाडली बहना के बाद ये योजना काफी लोकप्रिय हुई है। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 17 सितंबर को एमपी की राजधानी भोपाल में लाडली बहना आवास योजना का शुभारंभ किया था। इस योजना में विभिन्न आवास योजनाओं में आवास सुविधा का लाभ मिलने से छूट गये परिवारों को मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना में अपना आवास मिलेगा।

क्या है लाडली बहना आवास योजना

Ladli Behna Awas Yojana: लाडली बहना आवास योजना का लाभ मध्य प्रदेश की 4 लाख 75 हज़ार से अधिक महिला हितग्राहियों को मिलेगा। खास बात है कि विभिन्न आवास योजना के लाभ से वंचित परिवारों के लिये बनायी गई इस योजना में सभी वर्गों के आवासहीन पात्र परिवारों को मुफ्त में घर मिलेगा। इसकी शुरूआत पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने की थी। योजना की शुरूआत में ही उन्होंने कहा था कि ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना’बहनों के सुख और सम्मान के लिये उठाया गया बड़ा कदम है। योजना में प्रधानमंत्री आवास, आवास प्लस में शामिल नहीं हुए परिवारों को आवास उपलब्ध कराया जाएगा।

 ⁠

योजना की शर्तें

– Ladli Behna Awas Yojana: इस स्कीम में ऐसे परिवार भी शामिल होंगे जिनके पास पक्की छत वाले मकान नहीं है अथवा जो दो कमरों तक के कच्चे मकानों में रहते है।

– Ladli Behna Awas Yojana: परिवार की मासिक आय 12 हज़ार रुपए से कम और परिवार का कोई भी सदस्य आयकरदाता नहीं हो।

– Ladli Behna Awas Yojana: 2.5 एकड़ या इससे अधिक सिंचित और 5 एकड़ से अधिक और असिंचित कृषि भूमि होने पर इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।

– Ladli Behna Awas Yojana: इसके अलावा, वे परिवार जिनके पास चार पहिया वाहन हैं, परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी सेवा में है, तो भी इस योजना के पात्र नहीं होंगे।

– Ladli Behna Awas Yojana: ऐसे परिवार, जिनके आवेदन प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण अंतर्गत आवास प्लस एप पोर्टल पर स्वत: रिजेक्ट हो चुके हैं।

कैसे करना होगा आवेदन

Ladli Behna Awas Yojana: लाडली बहना आवास योजना में आवश्यक दस्तावेज़ में समग्र आईडी, आधार नंबर, बैंक अकाउंट, मनरेगा जॉब कार्ड (अगर उपलब्ध हो), लाड़ली बहना योजना का पंजीयन क्रमांक (केवल लाड़ली बहनों के लिये) शामिल हैं।

Ladli Behna Awas Yojana: इन सभी दस्तावेज़ों को आवेदनकर्ता को स्वयं सत्यापित करना होगा। इसके बाद प्राप्त आवेदनों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। अंत में ज़िला पंचायत अधिकारी द्वारा सत्यापन के बाद राज्य सरकार द्वारा पात्र परिवारों को आवास आवंटन की कार्यवाही की जाएगी।

ये भी पढ़ें- MP Congress Baithak: अब कांग्रेस “मैं” नहीं “हम” पर काम करेगी, जानें आज की बैठक में क्या हुआ

ये भी पढ़ें- INS Imphal: भारत ने अरब सागर में उतारा अपना सबसे आधुनिक वॉर शिप, क्यों है इतना खास

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...