पबजी खेलने से मना किया तो दो युवतियों ने किया सुसाइड, एक की मौत, दूसरी की हालत गंभीर
pubg clash : परिवार के लोगों की ओर से पबजी गेम खेलने से मना करने पर दो युवतियों ने सुसाइड करने की कोशिश की। इसमें...
इंदौर। pubg clash : पबजी गेम की लत छुटने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कोई न कोई घटना हो रही है। लखनऊ में पबजी गेम खेलने से मना करने के बाद मां के सीने में गोलियां उतारने वाले बेटे की खबर के बाद फिर मध्य प्रदेश से भी इसी तरह की खबर सामने आई है। परिवार के लोगों की ओर से पबजी गेम खेलने से मना करने पर दो युवतियों ने सुसाइड करने की कोशिश की है। घटना चंदन नगर थाना क्षेत्र की है।
यह भी पढ़ें: चचेरे मामा ने लूटी भांजी की इज्जत, बच्ची की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे परिजन…
इस वजह से एक युवती की मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि परिवार के लोगों ने गेम खेलने से मना किया था। मना करने पर युवतियों ने की सुसाइड करने की कोशिश की। दो दिन पूर्व भी लूडो में पैसे हार चुके युवक ने सुसाइड किया था। ऑनलाइन गेम सुसाइड के कारण बनते जा रहे हैं।
और भी है बड़ी खबरें...

Facebook



