भोपाल। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर देश में सुशासन दिवस मनाया गया। इस मौके पर गुड गवर्नेंस इंडेक्स 2021 जारी किया गया। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में गुड गवर्नेंस इंडेक्स 2021 जारी किया है।
यह भी पढ़ें: हाथों में तीर कमान लेकर आकांक्षा छात्रावास की छात्राओं और आदिवासियों के साथ थिरके सीएम शिवराज
जिसमें ग्रुप बी के राज्यों में मध्यप्रदेश सबसे टॉप पर रहा। कृषि और उससे जुड़े क्षेत्र में मध्यप्रदेश ने पहला स्थान हासिल किया है। वहीं पिछले सालों की तुलना में प्रदेश की रैंकिंग में जबरदस्त सुधार हुआ है।
यह भी पढ़ें: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर सीएम शिवराज ने इंदौर को दी करोड़ों की सौगात
रैंकिंग में मध्य प्रदेश को 4887 नंबर मिले, जबकि राजस्थान 4884 नंबर के साथ दूसरे और छत्तीसगढ़ 4862 नंबर के साथ तीसरे स्थान पर रहा। ग्रुप बी में झारखंड, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल भी शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: अपराधों पर अंकुश लगाने पुलिस का नया कदम, तैयार हो रही सक्रिय बदमाशों के गैंग और उनके गुर्गों की कुंडली