Special Train for Chhath Puja 2024 : यात्रियों के लिए खुशखबरी..इस रूट पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Special Train for Chhath Puja 2024 : यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति से दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

Special Train for Chhath Puja 2024 : यात्रियों के लिए खुशखबरी..इस रूट पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Chhath Puja Festival Special Train

Modified Date: September 8, 2024 / 08:25 am IST
Published Date: September 8, 2024 8:24 am IST

भोपाल। Special Train for Chhath Puja 2024 : त्योहार सीजन में यात्रियों के लिए खुशखबरी है। यूपी बिहार जाने वाले या​त्री अब छठ पूजा में बड़ी आसानी ने अपने घर पहुंच सकते हैं। दरअसल, रेलवे ने दिवाली और छठ पर्व के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति से दानापुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। रानी कमलापति-दानापुर दिवाली /छठ सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल (6-6 ट्रिप) में चलाई जाएगी।

read more : Swine Flu Se Maut : इंदौर में डेंगू के बाद अब स्वाइन फ्लू का खतरा..DAVV के प्रोफेसर की हुई मौत, कुछ दिन पहले हुए थे अस्पताल में भर्ती 

Special Train for Chhath Puja 2024 : बता दें कि यह गाड़ी भोपाल रेल मंडल के रानी कमलापति, नर्मदापुरम एवं इटारसी स्टेशन से होकर गुजरेगी। इस गाड़ी में 1 एसी-2 कम एसी-3, 2 एसी-2, 1 एसी-3, 10 स्लीपर, 4 जनरल व 2 एसएलआर सहित कुल 20 कोच रहेंगे।

 ⁠

 

01661 रानी कमलापति-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 26 अक्टूबर से 12 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 2:25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 8:45 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार 01662 दानापुर-रानी कमलापति सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल 27 अक्टूबर से 13 नवंबर तक प्रत्येक रविवार एवं बुधवार को दानापुर स्टेशन से सुबह 11:45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 7:40 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी।

 

जानकारी के लिए बता दें कि रास्ते में यह गाड़ी नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, सिहोरा रोड, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर व आरा में रुकेगी।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsAp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years