यात्रियों के लिए खुशखबरी, राजधानी से चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन की अवधि बढ़ी, अब यात्रा होगी और आसान
Good news for the passengers, the duration of this special train running from Rajdhani extended, now the journey will be easier
Printing Press of Railways :
special train running from Rajdhani extended: भोपाल। रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए बड़ा फैसला लिया है ,हाल ही में रेलवे ने गाड़ी संख्या 01665/66 रानी कमलापति- अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस के चलने की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसके पहले गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति- अगरतला एक्सप्रेस ट्रेन को 29 सितंबर का चलाया जाने वाला था। इसके साथ ही गाड़ी 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक ट्रेन को 2 अक्टूबर तक चलाने का निर्णय लिया गया था।
यह भी पढ़े : Sharidya Navratri 2022: हाथी पर सवार होकर आएंगी माता, जानिये इसका महत्त्व, मिल रहे हैं बेहद शुभ संकेत
इस स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ी
special train running from Rajdhani extended: जिसको अब आगे बढ़ा दिया है। रेलवे के आदेश के अनुसार अब गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति- अगरतला एक्सप्रेस ट्रेन को 30 मार्च 2023 और साथ ही गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक ट्रेन को 2 अप्रैल 2023 तक चलाने का फैसला लिया गया है। यात्री की सुविधा और त्योहार सीजन को देखते हुए रेलवे ने ये फैसला किया है।

Facebook



