भाजपा की यात्रा में सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ, यह विकास यात्रा नहीं, उसकी निकास यात्रा है: कमलनाथ |

भाजपा की यात्रा में सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ, यह विकास यात्रा नहीं, उसकी निकास यात्रा है: कमलनाथ

भाजपा की यात्रा में सरकारी धन का दुरुपयोग हुआ, यह विकास यात्रा नहीं, उसकी निकास यात्रा है: कमलनाथ

:   Modified Date:  February 10, 2023 / 07:54 PM IST, Published Date : February 10, 2023/7:54 pm IST

शिवपुरी, 10 फरवरी (भाषा) कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने सत्ताधारी भाजपा द्वारा निकाली जा रही विकास यात्रा को ‘‘ निकास यात्रा ’’ करार देते हुए आरोप लगाया कि यह सरकारी धन और संसाधनों का दुरुपयोग कर निकाली जा रही है।

कमलनाथ ने शनिवार को शिवपुरी जिले की पोहरी तहसील के बैराड़ में संवाददाताओं से कहा, ‘‘ जनता शिवराज चौहान के साथ होती तो उन्हें सरकारी पैसे से विकास यात्रा नहीं निकालनी पड़ती। यह उनकी निकास यात्रा है।’’

उन्होंने हाल में इंदौर शहर में हुए वैश्विक निवेशक सम्मेलन (जीआईएस) का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘ सम्मेलन में लाखों करोड़ों रुपया खर्च कर दिया गया लेकिन कोई निवेश नहीं आया। पूरे देश में जितना निवेश आता है उसका मात्र 30 पैसे निवेश मध्य प्रदेश में होता है। मध्य प्रदेश में निवेशकों का विश्वास नहीं है क्योंकि यहां कोई विकास नहीं है न ही निवेशकों के लिए कोई सुविधा है। ड्रामा या मीडिया इवेंट करने से निवेश नहीं आएगा।’’

मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मुख्यमंत्री चेहरे के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने खुद दोहराया है कि मुझे किसी पद की लालसा नहीं है। मेरा लक्ष्य और सपना प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित करना है। मैंने अपना पूरा जीवन मध्य प्रदेश के लिए समर्पित कर दिया है।’’

चुनाव नहीं लड़ने की खबरों पर कमलनाथ ने कहा, ‘‘ मैंने ऐसा कभी नहीं कहा। कल पत्रकारों से भोजन पर बात चली थी कि स्थानीय को आप टिकट देंगे। मैंने कहा-सबसे ज्यादा तकलीफ तो मुझे है कि मैं छिंदवाड़ा का स्थानीय नहीं हूं, मैं छिंदवाड़ा जिले में सौंसर का हूं। मेरा घर सौंसर विधानसभा में आता है। सौंसर वाले मुझसे कहते हैं कि आप छिंदवाड़ा जाकर चुनाव क्यों लड़ते हैं। मैंने कहा कि मेरी पहचान छिंदवाड़ा (जो कि पहले उनकी लोकसभा सीट थी) से है और बहुत कम लोग सौंसर के बारे में जानते हैं। इसलिए मैंने कहा कि मुझे कहां से चुनाव लड़ना है सौंसर या छिंदवाड़ा से, यह मैं बाद में तय करुंगा। इस संदर्भ में मैंने यह कहा था।’’

नाथ ने पोहरी तहसील के बैराड़ गांव में एक जनसभा को भी संबोधित किया।

इस अवसर पर कमलनाथ के उपस्थिति में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता कैलाश कुशवाहा कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए।

भाषा सं दिमो राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)