MP News: निर्माण कार्यों में अनियमितता को लेकर भड़के राज्यपाल पटेल, अधिकारियों को लगाई फटकार
निर्माण कार्यों में अनियमितता को लेकर भड़के राज्यपाल पटेल, Governor Patel got angry over irregularities in construction works
सिवनी: मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल आज सिवनी जिले के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में शिरकत की। उन्होंने छपारा ब्लॉक के लुडगी ग्राम पंचायत में विभिन्न विकासकार्यों का जायजा लिया। कार्यों में लापरवाही बरते जाने पर उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई। राज्यपाल ने अधिकारियों से कहा कि मैं सब जनता हूं। अच्छे कॉन्ट्रैक्टर को काम दें। निर्माण कार्यों में अच्छा मटेरियल इस्तमाल करें। सीमेंट पूरा डालें। उन्होंने अधिकारियों को समझाइश भी दी।
इससे पहले राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने जबलपुर में कलेक्टर दीपक सक्सेना के निवास पर पहुंचकर उनके पुत्र के असामयिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने सक्सेना के परिवार के सदस्यों को सांत्वना देकर ईश्वर से प्रार्थना किया कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।

Facebook



