Group Captain Varun Singh funeral, Bharat Mata slogans

पंचतत्व में विलीन हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, बेटे ने दी मुखाग्नि

नम आंखों से शहीद कैप्टन वरुण सिंह को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भारत माता के जयघोष से पूरा आसमान गूंजा उठा।

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:14 PM IST, Published Date : December 17, 2021/12:44 pm IST

भोपाल। एयरफोर्स के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को सैन्य और राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हो गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नम आंखों से शहीद कैप्टन वरुण सिंह को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भारत माता के जयघोष से पूरा आसमान गूंजा उठा।

यह भी पढ़ें:  गल्ला व्यापारी की हत्या के मामले में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, कीमत को लेकर आरोपी से हुआ था विवाद

बेटे रिद्धिमान ने शहीद पिता को मुखाग्नि दी। बता दें कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का पार्थिव शरीर सेना के प्लेन से गुरुवार को भोपाल लाया गया था। यहां मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री-विधायकों ने कैप्टन को श्रद्धांजलि दी थी। आज शहीद जवान आज अंतिम सफर पर है।

यह भी पढ़ें: ‘जब बलात्कार अपरिहार्य हो, तो लेट जाओ और इसका आनंद लो’ सदन में इस राज्य के कांग्रेस विधायक ने दिया विवादित बयान

शहीद जवान को श्रद्धांजलि देने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज ने परिजनों से मुलाकात की। बता दें कि हेलीकाप्टर हादसे में एक मात्र जीवित बचे जवान आखिकार जिंदगी की जंग हार गए। कर्नाटक के बेंगलुरु के कमांड अस्पताल में इलाज चल रहा था, जहां 15 दिसंबर को उनका निधन हो गया।

यह भी पढ़ें: लोन दिलवाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग का पर्दाफाश, आरोपियों के साथ मिला हुआ था बैंक का सेल्समैन

 
Flowers