Jabalpur News : प्लाईवुड कारोबारी के ठिकाने पर GST का छापा, लगातार मिल रही थी गड़बड़ी की शिकायत
GST raid on plywood businessman's place in Jabalpur: मध्यप्रदेश के जिला जबलपुर में प्लाईवुड कारोबारी के ठिकाने पर जीएसटी का छापा पड़ा है।
Trains canceled for 4 days
GST raid on plywood businessman’s place in Jabalpur : जबलपुर। मध्यप्रदेश के जिला जबलपुर में प्लाईवुड कारोबारी के ठिकाने पर जीएसटी का छापा पड़ा है। आनंद ग्लास एंड प्लाइवुड स्टोर्स पर जीएसटी की टीम ने दबिश दी है। टैक्स में गड़बड़ियों की शिकायतों के आधार पर ये कार्रवाई हुई है। असिस्टेंट कमिश्नर के नेतृत्व में टीम ने छापेमार कार्रवाई की है। जीएसटी को लगातार टैक्स गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी। स्टेट जीएसटी की एंटी एवेजन ब्यूरो ने ये कार्यवाही की है।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



