Heavy rain in Himachal Pradesh
Heavy rain in Himachal Pradesh : शिमला। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में बुधवार सुबह अचानक आई बाढ़ से हरोली इलाके के एक गांव के 10 घर क्षतिग्रस्त हो गए। राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र की तरफ से यह जानकारी दी गई। जिले का एक कथित वीडियो इंटरनेट पर सामने आया है जिसमें एक कार को पानी में बहते हुए देखा जा सकता है। हालांकि, चालक के समय पर वाहन से बाहर कूद जाने के कारण किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
Heavy rain in Himachal Pradesh : राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश जारी है। पालमपुर में 32 मिलीमीटर, नाहन में 22 मिलीमीटर, मंडी में 22 मिलीमीटर, ऊना में 13 मिलीमीटर और कांगड़ा में नौ मिलीमीटर बारिश हुई। स्थानीय मौसम विभाग ने मैदानी, निचले और मध्य पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर नौ जुलाई तक भारी बारिश, तूफान और बिजली गिरने की आशंका को देखते हुए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है और राज्य में 11 जुलाई तक बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
इसमें कहा गया है कि शिमला, मंडी, सिरमौर और सोलन जिलों में अचानक बाढ़ आने की आशंका है। राज्य आपातकालीन अभियान केंद्र ने बताया कि ऊना के खाड़ गांव में करीब आठ से 10 घरों को आंशिक रूप से नुकसान पहुंचा है। राज्य में 24 जून को मानसून के आने से मंगलवार तक 275.86 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है जिसमें लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) को 144.04 करोड़ रुपये और जल शक्ति विभाग को 100.97 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। राज्य में 23 सड़कें अब भी बंद है। मौसम विभाग ने खड़ी फसल, फलदार वृक्षों और नई पौध को नुकसान पहुंचने को लेकर आगाह किया है। खराब मौसम के कारण पानी और बिजली की आपूर्ति में भी व्यवधान हो सकता है।