MP Atithi Shikshak Andolan Today : राजधानी में अतिथि शिक्षकों का हल्ला बोल.. इस मांग को लेकर करेंगे आंदोलन, प्रदेशभर से शामिल होंगे हजारों टीचर्स
MP Atithi Shikshak Andolan Today : राजधानी में अतिथि शिक्षकों का हल्ला बोल.. इस मांग को लेकर करेंगे आंदोलन, प्रदेशभर से शामिल होंगे हजारों टीचर्स |
MP Atithi Shikshak Andolan Today | Source : File Photo
भोपाल। MP Atithi Shikshak Andolan Today : मध्यप्रदेश में एक बार फिर अतिथि शिक्षकों ने मोहन सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। एमपी के अतिथि शिक्षक और उनके संगठन आज राजधानी भोपाल में आंदोलन करने जा रहे है। अतिथि शिक्षकों की मांग है कि शिक्षक भर्ती 2023 के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक के शेष बचे पदों पर 50% आरक्षण और काउंसलिंग कराते हुए उन्हें उच्च माध्यमिक शिक्षक बनाया जाए। ये आंदोलन राजधानी भोपाल के अंबेडकर मैदान में होगा। इस आंदोलन में एमपी के कई जिलों के अतिथि शिक्षक शामिल होंगे।
मोहन सरकार ने किया था 50 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान
बता दें कि नए साल के एक दिन पहले ही प्रदेश की मोहन सरकार ने शिक्षा भर्ती के नियमों में संशोधन कर हजारों अतिथि शिक्षकों को 50 प्रतिशत आरक्षण देने का ऐलान किया था। जिसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गई थी। अधिसूचना के तहत कहा गया था कि मध्यप्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा, सेवा शर्ते एवं भर्ती नियम, 2018 के राजपत्र में संशोधन किया। अब अतिथि शिक्षक को 50% आरक्षण का लाभ मिलेगा।
संविदा शिक्षकों की भर्ती के लिए नियम भी तय कर दिए गए। न्यूनतम तीन शैक्षणिक सत्रों और न्यूनतम 200 दिवस के लिए मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित शासकीय विद्यालयों में अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य किया होना चाहिए। अतिथि शिक्षकों के लिए आरक्षित पदों की पूर्ति नहीं हो पाने की स्थिति में, रिक्त पदों को अन्य पात्र अभ्यर्थियों द्वारा भरा जाएगा। बता दें संविदा शिक्षक लंबे समय से भर्ती में सरकार से ये मांग कर रहे थे, जो सरकार ने पूरा कर दिया। 50% पद संविदा,10% पद एक्स सर्विसमैन, 6% पद दिव्यांग के लिए आरक्षित रहेंगे।

Facebook



