Guna Bus Accident News: अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, घटनास्थल पर मची चीख-पुकार, 6 यात्री हुए गंभीर रूप से घायल
Guna Bus Accident News: गुना में नेशनल हाइवे पर म्याना के पास डुगाँसरा पर एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई है। 6 यात्रीयों के घायल होने की
Guna Bus Accident News/Image Credit: IBC24
- मध्य प्रदेश के गुना में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
- यहां एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
- इस हादसे में 6 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
Guna Bus Accident News: गुना: मध्य प्रदेश के गुना में नेशनल हाइवे पर म्याना के पास डुगाँसरा पर एक यात्री बस हादसे का शिकार हो गई है। भोपाल से ग्वालियर की ओर जा रही एक यात्री बस अचानक डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई। 6 यात्रीयों के घायल होने की सूचना है। अन्य यात्रियों को भी मामूली चोटें आई हैं। यात्री बस डिवाइडर से टकराने के कारण पलटी लेकिन कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। किसी गड्ढे को बचाने के कारण, या फिर ड्राइवर को नींद का झोंका आने के कारण हादसे की आशंका जताई जा रही है।
हादसे के बाद मची चीख पुकार
Guna Bus Accident News: हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और अफरातफरी का माहौल बन गया। हादसे के बाद मौके पर जुटे ग्रामीण और पुलिसकर्मी की मदद से यात्रियों को क्षतिग्रस्त बस से बाहर निकाला गया। प्रत्यक्षदर्शी यात्रियों ने बताया कि बस अचानक अनियंत्रित हुई और तेज आवाज के साथ डिवाइडर से टकराई। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बस पलट गई। बस में सवार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। दूसरी बस बुलाकर यात्रियों को अपने गंतव्य की तरफ रवाना किया गया है।
यात्रियों को दूसरी बस से किया गया रवाना
Guna Bus Accident News: हादसे की जानकारी तत्काल यात्रीओं ने पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस का FRV वाहन मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू किया। पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से यात्रियों को बमुश्किल बस से बाहर निकाला। बाद में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरी बस से रवाना किया गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ी अनहोनी नहीं हुई। घायलों को हल्की-फुल्की चोटें ही आई हैं। गुना जिले के म्याना थाना क्षेत्र का यह मामला है।

Facebook



