Guna Cow Death Case: 15 cows died a painful death due

Guna Cow Death Case: जहरीले चारे से 15 गायों की दर्दनाक मौत, पूरे गांव में मचा कोहराम

जहरीले चारे से 15 गायों की दर्दनाक मौत...Guna Cow Death Case: 15 cows died a painful death due to poisonous fodder, chaos in the entire

Edited By :  
Modified Date: May 24, 2025 / 08:51 PM IST
,
Published Date: May 24, 2025 8:51 pm IST

गुना: Guna Cow Death Case:  जिले के भदौरा क्षेत्र के लहर कोटा गांव में शुक्रवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। गांव के पास स्थित एक तालाब के किनारे 11 से 15 गायों के मृत अवस्था में पाए जाने से गांव में हड़कंप मच गया।

Read More : Corona Case in Raipur : छत्तीसगढ़ में कोरोना की एंट्री, रायपुर में 41 साल का शख्स मिला पॉजिटिव, मचा हड़कंप

Guna Cow Death Case:  शुरुआती जांच में सामने आया है कि इन गायों की मौत खेत में डाले गए जहरीले चारे के सेवन से हुई। इस दर्दनाक घटना के तुरंत बाद गऊसेवक मौके पर पहुंचे और समय रहते तीन गायों की जान बचाने में सफल रहे।

Read More : Jharkhand News: घर में मिली एक ही परिवार के चार सदस्यों की लाश, इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

Guna Cow Death Case:  सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया। पुलिस, पशु चिकित्सक दल और अन्य विभागीय अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। मृत गायों का अंतिम संस्कार भूमिगत विधि से किया गया ताकि स्वास्थ्य संबंधी कोई और समस्या न उत्पन्न हो। गांव में इस घटना को लेकर शोक और आक्रोश दोनों है। ग्रामीणों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

"गुना में गायों की मौत" कैसे हुई?

"गुना में गायों की मौत" खेत में डाले गए जहरीले चारे के सेवन से हुई है, जो शुरुआती जांच में सामने आया है।

"गुना लहर कोटा गांव में गायों की मौत" के बाद प्रशासन ने क्या कदम उठाए?

"गुना लहर कोटा गांव में गायों की मौत" के बाद पुलिस, पशु चिकित्सक दल और अधिकारी मौके पर पहुंचे और मृत गायों का अंतिम संस्कार सुरक्षित तरीके से किया गया।

क्या "गुना में जहरीला चारा" से अन्य पशुओं को भी खतरा है?

प्रशासन "गुना में जहरीला चारा" फैलने की जांच कर रहा है और एहतियातन खेतों की निगरानी शुरू की गई है।

"गुना में गायों की मौत" मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हुई?

"गुना में गायों की मौत" के मामले में जांच जारी है, और ग्रामीणों द्वारा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।

क्या "गुना में जहरीले चारे" की जांच फॉरेंसिक लैब में की जाएगी?

हां, "गुना में जहरीले चारे" के नमूने लिए गए हैं और उन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है।