Guna Crime News: ‘मर जा… जहर खा ले’, पिता की एक बात ने ले ली बेटे की जान, पत्नी भी मौत से जूझ रही
‘मर जा... जहर खा ले’, पिता की एक बात ने ले ली बेटे की जान, पत्नी भी मौत से जूझ रही...Guna Crime News: One statement of the father took
Guna Crime News | Image Source | IBC24
- गुना में दिल दहला देने वाली घटना,
- पिता के तानों ने ली बेटे की जान,
- युवक ने पत्नी संग खाया जहर,
गुना: Guna Crime News: कहते हैं घर वह जगह होती है जहाँ इंसान सुकून पाता है लेकिन गुना ज़िले के चंदबर गाँव से आई यह ख़बर इस धारणा को झकझोर कर रख देती है। एक युवक को अपने ही पिता की बेरहमी तानों और दहेज की लालच ने इस हद तक तोड़ दिया कि उसने पत्नी के साथ ज़हर खाकर अपनी जीवनलीला ही समाप्त कर ली। युवक की मौत हो गई जबकि पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है।
Read More : घर से निकले, मायके नहीं पहुंचे… आखिर कहां गए थे नवविवाहित जोड़ा नरेंद्र और ट्विंकल? पुलिस भी रह गई दंग
Guna Crime News: मृतक की पत्नी से मिली जानकारी के अनुसार, राजकुमार अहिरवार बीमारी से जूझ रहा था। इलाज के लिए उसने पिता से पैसे माँगे, लेकिन मदद के बजाय उलाहने और अपमान मिला। आरोप है कि पिता ने ताना मारा मर जा… ज़हर खा ले… और यह बात बेटे के दिल पर लग गई। इसी अपमान और आए दिन की घरेलू कलह से तंग आकर राजकुमार ने पत्नी उमा बाई अहिरवार के साथ ज़हरीला पदार्थ खा लिया।
Guna Crime News: अस्पताल ले जाते समय युवक बेहोशी की हालत में पत्नी से बोलता रहा मेरे सिवा तेरा कौन है… तू भी खा ले ज़हर…। गंभीर हालत में दोनों को गुना ज़िला अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टरों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। वहीं उमा बाई का इलाज जारी है और उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है। राजकुमार अहिरवार चंदबर गाँव का निवासी था जबकि उसकी पत्नी उमा बाई, थाना ऊनारसी कला ज़िला विदिशा की रहने वाली है। उसका मायका बड़का तहसील साडोरा में स्थित है।
Guna Crime News: परिवारवालों का कहना है कि राजकुमार का ससुर दहेज की माँग को लेकर बहू पर मानसिक और शारीरिक अत्याचार करता था। अक्सर मारपीट होती थी। घटना वाले दिन भी कुछ ऐसा ही हुआ ससुर ने बहू को अपमानित किया और बेटे से हिसाब-किताब माँगते हुए ज़हर खाने की धमकी दे दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जाँच शुरू कर दी है। परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ की जा रही है।

Facebook



