Guna Road Accident News: सड़क हादसे में CM डॉ मोहन का बड़ा एक्शन.. परिवहन विभाग में मचा हड़कंप, अभी और कई अफसर निशाने पर
Guna Road Accident News
गुना: मध्यप्रदेश के गुना जिले में सामने आएं ह्रदय विदारक सड़क हादसे को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव बेहद गंभीर है। उन्होंने अस्पताल पहुंचकर घायलों से भेंट की और अफ़सरों से राहत और बचाव कार्य पर चर्चा की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए है कि घायलों को बेहतर से बेहतर उपचार की व्यवस्था दी जाएँ। सीएम डॉ यादव ने मृतकों और घायलों के लिए सहायता राशि का भी एलान किया।
वही इन सबके बीच परिवहन विभाग के खिलाफ बड़ा एक्शन भी ले लिया गया है। सीएम के निर्देश पर जिले के आरटीओ यानि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी रवि बरेलिया को दोषी मानते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। वही उनके साथ गुना नगर पालिका अधिकारी बी डी कतरोलिया भी निलंबित कर दिए गए है। मुख्यमंत्री के इस एक्शन से जिले के ट्रांसपोर्ट डिपार्टमनेंट के अधिकारियों-कर्मचारियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।
सीम मोहन यादव ने साफ किया है कि लापरवाही बरतने वाले अभी और कई अफसरों के खिलाफ करवाई की जाएगी। डॉ यादव ने कहा कि अगर फायर ब्रिगेड की टीम और जल्दी पहुँचती तो बेहतर होता। उन्होंने कहा कि वह कोशिश कर रहे है कि जो भी दोषी है उस पर कार्रवाई हो।

Facebook



