Guna Murder Case: एक और ‘सोनम’ जैसा किस्सा.. बीवी के थे गैर मर्द से थे जिस्मानी संबंध, आशिक के साथ मिलकर दी पति को दर्दनाक मौत..
एसपी अंकित सोनी ने इस केस को चुनौती मानते हुए टीम गठित की। थाना प्रभारी संदीप यादव, चौकी प्रभारी रवि भिलाला और उनकी टीम ने न केवल आरोपियों को गिरफ्तार किया बल्कि घटना में प्रयुक्त रस्सी और मृतक की अस्थियां भी बरामद कर लीं।
Guna Murder Case || Image- IBC24 News File
- पत्नी और प्रेमी ने की पति की हत्या
- रस्सी के निशान से खुला राज
- पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल
Guna Murder Case: गुना: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकाण्ड की यादें हर किसी के जेहन में है। इस मामले में हमने देखा था कि, अपने प्रेमी के साथ मिलकर किस तरह पत्नी सोनम ने अपने ही पति की खौफनाक तरीके से हत्या करा दी थी। हालांकि कातिल सोनम का यह कुकर्म ज्यादा दिनों तक छिप नहीं पाया और आखिर में उसने आत्मसमर्पण कर दिया। लेकिन आज हम बात कर रहे है गुना में सामने आये एक और खौफनाक हत्याकांड की। इस वारदात में भी हत्यारिन, मृतक की पत्नी है और इस हत्याकांड को भी उसने अपने आशिक के साथ मिलकर अंजाम दिया है। दरअसल जिले के मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र में गांव बंजाराबर्री में कैलाश बंजारा की संदिग्ध मौत के पीछे उसकी ही पत्नी और प्रेमी का गुनाह सामने आया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गले के निशान से हुआ परिजनों को शक
27 अगस्त को मृतक के भाई पूरन बंजारा ने कैलाश की संदिग्ध मौत की सूचना पुलिस को दी थी। लेकिन हैरानी की बात ये रही कि परिवार ने बिना पीएम कराए 22 अगस्त को ही कैलाश का अंतिम संस्कार कर दिया था, लेकिन अंतिम संस्कार के दौरान जब लोगों ने अंतिम दर्शन किए तो मृतक के शरीर पर रस्सी के निशान बने हुए थे। इससे परिवार के लोगों को शंका हुई। और उन्होंने इस बारे में पुलिस को भी बताया। पुलिस को शक गहराया और जांच शुरू कर दी गई।
पत्नी ने बताई हत्या की वजह
Guna Murder Case: जांच के दौरान पुलिस ने जब मृतक की पत्नी संपो बाई से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपने गुनाह का राज उगल दिया। उसने बताया कि पति बीमार होने के बावजूद आए दिन उससे मारपीट करता था। इसी दौरान उसकी नजदीकियां उकावद निवासी प्रदीप भार्गव से बढ़ीं और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए।
घटना वाली रात पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि कैलाश ने गुस्से में पत्नी का गला दबाने की कोशिश की। इसी बीच संपो बाई ने रस्सी छीनकर पीछे से कैलाश का गला घोंट दिया। वारदात के बाद उसने अपने प्रेमी प्रदीप को पूरी घटना बताई। दोनों ने मिलकर परिजनों को गुमराह किया और शव का तुरंत अंतिम संस्कार करा दिया।
एसपी ने दिखाई मामले में गंभीरता
Guna Murder Case: एसपी अंकित सोनी ने इस केस को चुनौती मानते हुए टीम गठित की। थाना प्रभारी संदीप यादव, चौकी प्रभारी रवि भिलाला और उनकी टीम ने न केवल आरोपियों को गिरफ्तार किया बल्कि घटना में प्रयुक्त रस्सी और मृतक की अस्थियां भी बरामद कर लीं। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पत्नी और प्रेमी की साजिश ने एक मासूम जिंदगी छीन ली। गुना पुलिस ने इस पेंचीदा केस को सुलझाकर साबित कर दिया कि अपराध कितना भी गहरा क्यों न हो, सच सामने आ ही जाता है।

Facebook



