Guna Murder Case: एक और ‘सोनम’ जैसा किस्सा.. बीवी के थे गैर मर्द से थे जिस्मानी संबंध, आशिक के साथ मिलकर दी पति को दर्दनाक मौत..

एसपी अंकित सोनी ने इस केस को चुनौती मानते हुए टीम गठित की। थाना प्रभारी संदीप यादव, चौकी प्रभारी रवि भिलाला और उनकी टीम ने न केवल आरोपियों को गिरफ्तार किया बल्कि घटना में प्रयुक्त रस्सी और मृतक की अस्थियां भी बरामद कर लीं।

Guna Murder Case: एक और ‘सोनम’ जैसा किस्सा.. बीवी के थे गैर मर्द से थे जिस्मानी संबंध, आशिक के साथ मिलकर दी पति को दर्दनाक मौत..

Guna Murder Case || Image- IBC24 News File


Reported By: Neeraj Yogi,
Modified Date: August 31, 2025 / 10:15 pm IST
Published Date: August 31, 2025 10:15 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पत्नी और प्रेमी ने की पति की हत्या
  • रस्सी के निशान से खुला राज
  • पुलिस ने आरोपियों को भेजा जेल

Guna Murder Case: गुना: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकाण्ड की यादें हर किसी के जेहन में है। इस मामले में हमने देखा था कि, अपने प्रेमी के साथ मिलकर किस तरह पत्नी सोनम ने अपने ही पति की खौफनाक तरीके से हत्या करा दी थी। हालांकि कातिल सोनम का यह कुकर्म ज्यादा दिनों तक छिप नहीं पाया और आखिर में उसने आत्मसमर्पण कर दिया। लेकिन आज हम बात कर रहे है गुना में सामने आये एक और खौफनाक हत्याकांड की। इस वारदात में भी हत्यारिन, मृतक की पत्नी है और इस हत्याकांड को भी उसने अपने आशिक के साथ मिलकर अंजाम दिया है। दरअसल जिले के मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र में गांव बंजाराबर्री में कैलाश बंजारा की संदिग्ध मौत के पीछे उसकी ही पत्नी और प्रेमी का गुनाह सामने आया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

READ MORE: Ambikapur News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में फिर हत्या, आरोपी ने अपनी ही मां को उतारा मौत के घाट, जानें किस बात को लेकर ​हुआ था विवाद 

गले के निशान से हुआ परिजनों को शक

27 अगस्त को मृतक के भाई पूरन बंजारा ने कैलाश की संदिग्ध मौत की सूचना पुलिस को दी थी। लेकिन हैरानी की बात ये रही कि परिवार ने बिना पीएम कराए 22 अगस्त को ही कैलाश का अंतिम संस्कार कर दिया था, लेकिन अंतिम संस्कार के दौरान जब लोगों ने अंतिम दर्शन किए तो मृतक के शरीर पर रस्सी के निशान बने हुए थे। इससे परिवार के लोगों को शंका हुई। और उन्होंने इस बारे में पुलिस को भी बताया। पुलिस को शक गहराया और जांच शुरू कर दी गई।

 ⁠

पत्नी ने बताई हत्या की वजह

Guna Murder Case: जांच के दौरान पुलिस ने जब मृतक की पत्नी संपो बाई से कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने अपने गुनाह का राज उगल दिया। उसने बताया कि पति बीमार होने के बावजूद आए दिन उससे मारपीट करता था। इसी दौरान उसकी नजदीकियां उकावद निवासी प्रदीप भार्गव से बढ़ीं और दोनों के बीच अवैध संबंध बन गए।

घटना वाली रात पति-पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि कैलाश ने गुस्से में पत्नी का गला दबाने की कोशिश की। इसी बीच संपो बाई ने रस्सी छीनकर पीछे से कैलाश का गला घोंट दिया। वारदात के बाद उसने अपने प्रेमी प्रदीप को पूरी घटना बताई। दोनों ने मिलकर परिजनों को गुमराह किया और शव का तुरंत अंतिम संस्कार करा दिया।

READ ALSO: Sandesh Kumar Das: इस मशहूर ट्रेवल व्लॉगर के भाई की मौत, रेलवे ट्रैक पर मिली लाश.. दूर खड़ी थी बाइक, जताई जा रही ये आशंका..

एसपी ने दिखाई मामले में गंभीरता

Guna Murder Case: एसपी अंकित सोनी ने इस केस को चुनौती मानते हुए टीम गठित की। थाना प्रभारी संदीप यादव, चौकी प्रभारी रवि भिलाला और उनकी टीम ने न केवल आरोपियों को गिरफ्तार किया बल्कि घटना में प्रयुक्त रस्सी और मृतक की अस्थियां भी बरामद कर लीं। दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पत्नी और प्रेमी की साजिश ने एक मासूम जिंदगी छीन ली। गुना पुलिस ने इस पेंचीदा केस को सुलझाकर साबित कर दिया कि अपराध कितना भी गहरा क्यों न हो, सच सामने आ ही जाता है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown