Gujarat Bus Accident
Guna Road Accident: गुना। मध्यप्रदेश के गुना से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें 11 से अधिक यात्री घायल बताए जा रहे हैं। बता दें कि यह हादसा ग्राम नानीपुरा के पास हुआ। वहीं बस में फंसे यात्रियों को स्थानीय लोगों ने बाहर निकाला।
Guna Road Accident: इस बड़े हादसे के बाद मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंची, जिसमें लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इलाके के स्थानीय लोग घायलों को बस से बाहर निकाल उनको थोड़ी राहत दी। वहीं कुछ के हालत ज्यादा गंभीर हैं। बता दें कि यह मामला म्याना थाना क्षेत्र का है। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी है। वहीं पुलिस अब आगे की कार्रवाई करेगी।