Guna News: टंट्या मामा की प्रतिमा अनावरण पर जमकर हुआ विवाद, महापंचायत का ऐलान, प्रशासन ने जताई ये आपत्ति

Guna News: एमपी के गुना जिले में आदिवासी समाज के वीर योद्धा टंट्या मामा की प्रतिमा स्थापना और अनावरण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।

Guna News: टंट्या मामा की प्रतिमा अनावरण पर जमकर हुआ विवाद, महापंचायत का ऐलान, प्रशासन ने जताई ये आपत्ति

Guna News | Source : IBC24


Reported By: Neeraj Yogi,
Modified Date: March 2, 2025 / 03:19 pm IST
Published Date: March 2, 2025 3:10 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आदिवासी समाज के वीर योद्धा टंट्या मामा की प्रतिमा स्थापना और अनावरण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है।
  • प्रशासन ने प्रतिमा स्थापना पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि इस प्रक्रिया के लिए जरूरी अनुमति नहीं ली गई।
  • प्रशासन की तरफ से सभा करने के लिए परमिशन दी गई है।

गुना। एमपी के गुना जिले में आदिवासी समाज के वीर योद्धा टंट्या मामा की प्रतिमा स्थापना और अनावरण को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। प्रशासन ने प्रतिमा स्थापना पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि इस प्रक्रिया के लिए जरूरी अनुमति नहीं ली गई और निर्धारित नियमों का पालन नहीं किया गया। प्रशासन की तरफ से सभा करने के लिए परमिशन दी गई है। लेकिन बावजूद इसके स्थानीय समाज के प्रतिनिधियों का आरोप है कि सत्ता पक्ष के लोग भेदभावपूर्ण रवैया अपना रहे हैं और उनकी भावनाओं की अनदेखी की जा रही है। इस विवाद के चलते आदिवासी समाज ने कल एक महापंचायत आयोजित करने का ऐलान किया है। इस महापंचायत में समाज के प्रमुख नेता और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग शामिल होंगे। महापंचायत के दौरान आगे की रणनीति तय की जाएगी।

read more: Indore News: रेल मंत्रालय ने इन शहरों के बीच दोहरीकरण की फाइनल लोकेशन को दी मंजूरी, दक्षिण में बढ़ेगा इम्पोर्ट-एक्सपोर्ट, राशि हुई स्वीकृत 

 

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years