Gwalior Kidnapping Case: 20 दिन, 500 जवान, 400 CCTV… लेकिन नहीं मिला मासूम का कोई सुराग! रितेश के खोजबीन में पुलिस के हाथ अभी भी खाली
पुलिस का संदेह बच्चे की मां सपना पाल और मामी ज्योति पाल पर केंद्रित है। दोनों से कई बार पूछताछ की गई, लेकिन कोई ठोस परिणाम नहीं निकला। बार-बार परिवार पर शक जताने से मां और मामी आहत हैं। उनका कहना है कि 'हमारा बच्चा 20 दिन से गायब है।
Gwalior Kidnapping Case / Image Source: IBC24
- लापता मासूम का 20 दिनों बाद भी कोई सुराग नहीं।
- पुलिस का संदेह बच्चे की मां और मामी पर केंद्रित।
- 500 पुलिस जवान और कैमरों की जांच के बावजूद खाली हाथ।
Gwalior Kidnapping Case: ग्वालियर: ग्वालियर से एक नवंबर को लापता हुए तीन साल के मासूम रितेश पाल का बीस दिनों बाद भी कोई पता नहीं चला है। स्थानीय पुलिस ने इस दौरान व्यापक खोजबीन की लेकिन बच्चे की सुरक्षा या स्थिति के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिली है। मामले ने न केवल ग्वालियर पुलिस की कार्यकुशलता पर सवाल खड़े किए हैं बल्कि मध्य प्रदेश भर में चिंता और चर्चा का विषय बन गया है।
500 से अधिक जवान लगे
पुलिस ने 500 से अधिक जवान और अधिकारियों को जंगलों और संभावित मार्गों की खोजबीन में लगाया। इसके साथ ही मासूम के मोबाइल कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) की जांच, मोबाइल लोकेशन और सर्विलांस का इस्तेमाल किया गया। बच्चे के परिवार के सदस्यों से कड़ी पूछताछ भी की गई, और हर संभावित एंगल को खंगाला गया। इसके बावजूद अभी तक रितेश का कोई सुराग नहीं मिला है।
समय बीतने के साथ बढ़ती चिंता
जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, बच्चे के सकुशल मिलने की संभावना कम होती जा रही है। पूरे मध्य प्रदेश में ग्वालियर पुलिस की किरकिरी हो रही है। आईजी, डीआईजी और एसएसपी ने इस मामले को अपनी चुनौती के रूप में लिया था लेकिन लगातार खाली हाथ रहने के कारण अधिकारियों पर दबाव बढ़ता जा रहा है। पुलिस ने अब तक किडनैपिंग स्पॉट से गुजरने वाले मार्गों और हाईवे तक 400 से अधिक CCTV कैमरों की जांच की। फिर भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
परिवार पर शक
Gwalior Kidnapping Case: पुलिस का संदेह बच्चे की मां सपना पाल और मामी ज्योति पाल पर केंद्रित है। दोनों से कई बार पूछताछ की गई, लेकिन कोई ठोस परिणाम नहीं निकला। बार-बार परिवार पर शक जताने से मां और मामी आहत हैं।
पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है, लेकिन लगातार खाली हाथ रहने के कारण आफिसर बैकफुट पर नजर आ रहे हैं। परिजन अभी भी ये आशा थामे बैठे हैं कि उनका बच्चा सुरक्षित लौटेगा।
इन्हें भी पढ़ें:
- Gold Price Today 20 November: सोना 93000 रुपए तोला, शादियों के सीजन में गहना बनाने का आया सुनहरा अवसर, जल्द करें दोबारा नहीं मिलेगा मौका
- Share Market Today 20 November: गिफ्ट निफ्टी की चाल ने बढ़ाई धड़कनें! कहीं ये भारतीय बाजार की जबरदस्त शुरुआत के संकेत तो नहीं?
- 2025 का सबसे बड़ा डिजिटल सस्पेंस खत्म! इन ऐप्स ने मारी बाजी, गूगल प्ले की लिस्ट देख रह जाएंगे दंग!

Facebook



