50 thousand cash stolen from elderly in Gwalior
ग्वालियर : 50 thousand cash stolen from elderly in Gwalior ग्वालियर में शातिर बदमाशों ने एक बुजुर्ग के थैले से उस समय नकदी और बैंक की पासबुक गायब कर दिए जब वह बैंक से पैसे निकाल कर मेन गेट पर पहुंचे ही थे। बुजुर्ग हरज्ञान भदोरिया जेसी मिल के रिटायर्ड कर्मचारी है। वह तानसेन रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से 50 हजार रुपए की नकदी निकालने पहुंचे थे। पैसे निकालने के बाद वह बैंक के मुख्य द्वार पर पहुंचे। वहां बाहर से एक लड़का अंदर आने की कोशिश करने लगा और बैंक में मौजूद दूसरा लड़का इस बुजुर्ग के साथ बाहर निकलने की कोशिश करने लगा।
गेट पर कुछ सेकंड के लिए रुकावट पैदा हुई। इसी दौरान पीछे बुजुर्ग के पीछे खड़े युवक ने उनके प्लास्टिक के थैले में हाथ डालकर 50 हजार रुपए की नगदी और बैंक की पासबुक को निकाल लिया। जैसे ही बैंक से बाहर निकल कर बुजुर्ग को कुछ गड़बड़ी का एहसास हुआ तो उन्होंने अपना थैला देखा। थैले में पासबुक और पैसे नहीं थे उन्होंने तुरंत ही बैंक के अंदर जाकर मैनेजर से इसकी शिकायत की और अपने परिजनों को फोन लगाया। परिजनों ने आते ही पुलिस को इसकी सूचना दी गई। यह पूरी घटना बैंक के भीतर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। बदमाशों के चेहरे इस घटना में साफ तौर पर नजर आए हैं।
50 thousand cash stolen from elderly in Gwalior घटना जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना करने के बाद बैंक के सीसीटीवी देखे तो उसमें यह घटना नजर आई। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर बदमाशों की घेराबंदी के लिए टीम को लगाया। लेकिन बदमाश हाथ नहीं आए। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।