CMHO and MTP Raid in Hospital: अस्पताल में महिला का कराया जा रहा था गर्भपात, आ धमकी CMHO और MTP की टीम, महिला डॉक्टर पर कसा शिकंजा

CMHO and MTP Raid in Hospital: अस्पताल में महिला का कराया जा रहा था गर्भपात, आ धमकी CMHO और MTP की टीम, महिला डॉक्टर पर कसा शिकंजा |

  • Reported By: Nasir Gouri

    ,
  •  
  • Publish Date - March 26, 2025 / 11:24 AM IST,
    Updated On - March 26, 2025 / 11:24 AM IST

CMHO and MTP Raid in Hospital | Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • स्मार्ट सिटी मेटरनिटी हॉस्पिटल में CMHO ओर MTP टीम ने रेड मारी है।
  • अस्पताल में एक महिला का गर्भपात कराया जा रहा था।
  • दो बच्चियों के बाद, तीसरे बच्चें फीमेल होने पर गर्भपात कराया जा रहा था।

ग्वालियर। CMHO and MTP Raid in Hospital : मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बड़ी खबर सामने आई है जहां स्मार्ट सिटी मेटरनिटी हॉस्पिटल में CMHO ओर MTP टीम ने रेड मारी है। बताया जा रहा है कि अस्पताल में एक महिला का गर्भपात कराया जा रहा था। दो बच्चियों के बाद, तीसरे बच्चें फीमेल होने पर गर्भपात कराया जा रहा था।

read more: BJP-AIADMK Alliance: तमिलनाडु में मजबूत होगी भाजपा! BJP-AIADMK में गठबंधन की चर्चा तेज, अमित शाह से मिला ये दिग्गज नेता 

बता दें कि हॉस्पिटल बिना रजिस्ट्रेशन के भी संचालित हो रहा था। मुरैना के सरकारी हॉस्पिटल में पदस्थ डॉ नेहा नागौरी गर्भपात कराने का आरोप लगा है। नेहा नागौरी पर 3 महीने के भ्रूण का गर्भपाल कराने का आरोप लगा है। ये अस्पताल गुड़ा गुड़ी के नाके पर मौजूद है।