Amit shah In Gwalior : ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कल इस विशेष कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन, मध्यप्रदेश को देंगे कई बड़ी सौगातें

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अभ्युदय मध्य प्रदेश विकास शिखर सम्मेलन में शामिल होने विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित भाजपा नेताओं ने स्वागत किया।

Amit shah In Gwalior : ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, कल इस विशेष कार्यक्रम का करेंगे उद्घाटन, मध्यप्रदेश को देंगे कई बड़ी सौगातें

Amit shah In Gwalior/ Image Source : IBC24


Reported By: Nasir Gouri,
Modified Date: December 24, 2025 / 10:42 pm IST
Published Date: December 24, 2025 10:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विशेष विमान से ग्वालियर पहुंचे।
  • रपोर्ट पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया स्वागत।
  • होटल उषा किरण पैलेस में चुनिंदा नेताओं से करेंगे मुलाकात।

Amit shah In Gwalior ग्वालियर : मध्य प्रदेश के ग्वालियर ज़िले में बुधवार देर रात अपने विशेष विमान से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर पहुंचे। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित भाजपा के दिग्गज नेताओं ने उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से गृह मंत्री सीधे होटल उषा किरण पैलेस के लिए रवाना हो गए।

Amit shah In Gwalior आपको बता दें कि होटल उषा किरण पैलेस में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चुनिंदा नेताओं से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ प्रदेश से जुड़े अहम मुद्दों और राजनीतिक परिस्थितियों पर चर्चा करेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल और संगठन मंत्री हितानंद शर्मा से पार्टी संगठन को लेकर भी बातचीत करेंगे, लेकिन उससे पहले उनकी मुलाकात केंद्रीय मंत्री सिंधिया और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर से होगी। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी मौजूद रहेंगे।

 ⁠

अभ्युदय मध्य प्रदेश विकास शिखर सम्मेलन का करेंगे उद्घाटन

Amit shah In Gwalior आपको बता दे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 25 दिसंबर को ग्वालियर के मेला मैदान में ‘अभ्युदय मध्य प्रदेश विकास शिखर सम्मेलन – निवेश से रोजगार’ नामक एक महत्वपूर्ण राज्य स्तरीय कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। दरअसल अटल जी का ये वर्ष जन्म शताब्दी वर्ष है। इस मौके पर, अभ्युदय एमपी ग्रोथ समिट में 2 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्तावों का भूमिपूजन होगा। 10 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण भी होगा। समिट के दौरान कई निवेश प्रस्तावों के लिए भूमि आवंटन, लेटर ऑफ इंटेंट और अन्य औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। इसमें उनके विकास, सुशासन और समावेशी प्रगति के विजन को प्रदर्शित किया जाएगा।

 

‘निवेश से रोजगार- अटल संकल्प, उज्ज्वल एमपी’

समिट की थीम ‘निवेश से रोजगार- अटल संकल्प, उज्ज्वल एमपी’ रखी गई है। सरकार इस अवसर पर बीते दो वर्षों के औद्योगिक विकास का लेखा-जोखा प्रस्तुत करेगी। समिट में भूमिपूजन व लोकार्पण के अलावा महिलाओं से जुड़े उद्योगों की सफलता की कहानियां प्रस्तुत की जाएंगी। निवेश से बदली जिंदगी वाले लोग अपने अनुभव साझा करेंगे। महिलाओं के उद्योगों के प्रेजेंटेशन होंगे हैं। औद्योगिक कर्मचारियों के लिए स्पेशल रेट जोन की घोषणा भी होगी। सागर जैसे इलाकों में बने इन औद्योगिक क्षेत्रों में विशेष दर निर्धारित करके निवेश आकर्षित किए जाते हैं।

 

इन्हें भी पढ़ें:-


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I’m Sneha Singh, a journalist and storyteller committed to ethical, ground-level, and impact-oriented reporting. A Gold Medalist in Journalism & Mass Communication, I believe in telling stories with accuracy, sensitivity, and purpose. Currently working with IBC24, I specialize in content writing, news production, and modern storytelling bridging facts with human experiences to inform, engage, and inspire audiences..