Lok Sabha Election 2024: आर-पार की लड़ाई के मूड में अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे, लोकसभा चुनाव के लिए ठोकी ताल
Anup Mishra For Lok Sabha Election 2024 पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के भांजे और पूर्व सांसद अनूप मिश्रा ने फिर ठोकी की ताल
Anup Mishra For Lok Sabha Election 2024
Anup Mishra For Lok Sabha Election 2024: ग्वालियर। लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के भांजे अनूप मिश्रा के बागी तेवर देखने को मिल रहे हैं। अनूप मिश्रा ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए अपनी ताल ठोक दी है। उन्होंने कहा है कि ग्वालियर और मुरैना लोकसभा सीट से मेरी चुनाव की तैयारी है। बस पार्टी के आदेश का इंतजार कर रहा हूं। क्योंकि मैं मुरैना से सांसद रहा हूं और फिर से चुनाव लड़ना चाहता हूं।
Anup Mishra For Lok Sabha Election 2024: आपको बता दें विधानसभा चुनाव में भी अनूप मिश्रा ने ग्वालियर जिले की दक्षिण विधानसभा सीट से टिकट को लेकर दावेदारी पेश की थी। लेकिन उनको पार्टी ने टिकट नहीं दिया। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार अनूप मिश्रा आर पार की लड़ाई के मूड में है। अगर भाजपा उन्हें टिकट देती है, तो सही है, नहीं तो वह किसी और अन्य पार्टी से भी चुनावी मैदान में जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Religious Conversion: 152 लोगों की हुई घर वापसी , इस लालच में आकर किया था धर्म परिवर्तन

Facebook



