Mukesh Malhotra: कांग्रेस विधायक की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, हलफनामे में आपराधिक मामलों को छिपाने का आरोप

Mukesh Malhotra: कांग्रेस विधायक की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, हलफनामे में आपराधिक मामलों को छिपाने का आरोप Gwalior News

Mukesh Malhotra: कांग्रेस विधायक की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, हलफनामे में आपराधिक मामलों को छिपाने का आरोप

Congress MLA Mukesh Malhotra/Image Source: IBC24


Reported By: Nasir Gouri,
Modified Date: July 28, 2025 / 06:09 pm IST
Published Date: July 28, 2025 6:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कांग्रेस विधायक पर डबल झटका,
  • विधायक मुकेश मल्होत्रा की बढ़ी मुश्किलें,
  • सुप्रीम कोर्ट के बाद हाईकोर्ट से भी झटका,

ग्वालियर: Gwalior News: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा में हुए उपचुनाव के हलफनामे में आपराधिक मामलों को छिपाने के आरोप झेल रहे कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। उन्हें सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट दोनों से झटके मिले। सुप्रीम कोर्ट ने मुकेश की याचिका को खारिज कर दिया जबकि हाईकोर्ट से भी उन्हें राहत नहीं मिली।

Read More: इस बात से नाखुश पत्नी चली गई मायके, तो पति ने काट डाला अपना लिंग, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश

Congress MLA Mukesh Malhotra: उपचुनाव में भाजपा के प्रत्याशी रहे पूर्व वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत की याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई जारी है। जिसके बाद मामला फिर से हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में आ गया हैं। साथ ही कोर्ट ने दोनों पक्षों की ओर गवाही का दौर जारी है। याचिकाकर्ता रामनिवास रावत ने आरोप लगाया है की कांग्रेस विधायक मुकेश मल्होत्रा ने नामांकन के समय अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक प्रकरणों की जानकारी छिपाई है।

 ⁠

Read More : “श्रीदेवी के गालों जैसी सड़कें’, BJP विधायक के विवादित बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस ने बताया महिला विरोधी बयान

Congress MLA Mukesh Malhotra: रावत ने चुनाव को शून्य घोषित कर दोबारा मतदान कराने की मांग की है यह आरोप लगाते हुए कि मल्होत्रा ने दो अलग-अलग हलफनामों में भिन्न जानकारी दी जो गंभीर निर्वाचन उल्लंघन है। वहीं मुकेश मल्होत्रा का कहना है की उनके द्वारा जो जानकारी दी गयी है वह सत्य है। उसमें गलती नही है, उन्हें हाईकोर्ट से न्याय की उम्मीद है। हांलकि दो दिन पहलें मुकेश मल्होत्रा विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के ग्वालियर बंगले पर पहुंचे थे ग्वालियर मुलाकत नही हो पायी थी।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।