Covid-19 Cases In Gwalior/Image Credit: IBC24 File
Covid-19 Cases In Gwalior: ग्वालियर। मध्यप्रदेश में भी कोरोना ने रफ्तार पकड़ ली है। राजधानी भोपाल, इंदौर और ग्वालियर में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 123 पहुंच गई है, जिसमें अभी 51 एक्टिव केस हैं।
आज मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना के 2 नए मरीज मिले हैं। वहीं, अब शहर में कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर 13 हो गए हैं। ग्वालियर की बात करें तो यहां 7 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें से 4 मरीज ग्वालियर के और 3 अन्य जिलों के मरीज बताए जा रहे हैं। हैरानी की बात है कि, मेडिकल कॉलेज के 2 जूनियर डॉक्टर भी पॉजिटिव मिले हैं। मुरार जिला चिकित्सालय की महिला डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, पिछले 10 दिन में शहर में 28 मरीज मिले हैं।
इंदौर में भी गुरुवार को कोरोना संक्रमण के 7 नए केस मिले। इसमें रतलाम की रहने वाली 51 साल की महिला की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि, महिला को सांस लेने में परेशानी के चलते 8 जून को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। ऐसे में इस साल में कोरोना संक्रमण से अब तक तीन मरीजों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं।