Gwalior News: बंद कमरे में खून से सनी मिली अधेड़ की लाश, मामले में हुए हैरान करने वाले खुलासे
Gwalior News: बंद कमरे में खून से सनी मिली अधेड़ की लाश, मामले में हुए हैरान करने वाले खुलासे
Dead body of middle-aged man found in a closed room
महेंद्र सिंह कुशवाहा, ग्वालियर:
Murdered Middle Aged Young Man: ग्वालियर में घर के अंदर घुसकर अज्ञात बदमाशों ने 50 साल के गुंडे की पत्थर पटक कर हत्या कर दी। अज्ञात बदमाशों ने देर रात इस वारदात को अंजाम दिया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की लाश के पास से खून से सना हुआ पत्थर बरामद किया है। बिलौआ थाने में मृतक का गुंडा सूची मे नाम दर्ज है। परिजनों ने मृतक की भाभी और उसके प्रेमी पर प्रॉपर्टी को लेकर हत्या करने का शक जाहिर किया है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लहुलुहान हालत में मिली लाश
दरअसल बिलौआ थाना क्षेत्र के बीजा सेन मोहल्ला निवासी 50 साल के रामकिशोर चौबे खेती किसानी का काम करता था। मृतक का बिलौआ थाने में गुंडा सूची में नाम दर्ज है। मृतक रामकिशोर घर में अकेला ही रहता था। जब मृतक का रिश्तेदार उससे मिलने के लिए घर पहुंचा तो रामकिशोर लहुलुहान हालत में मृत पड़ा था। लाश को देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने देखा कि मृतक का सिर और चेहरा किसी ने पत्थर से कुचला हुआ है। कमरे में खून से सना हुआ पत्थर भी पड़ा था। पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल के बाद यह सामने आया है कि हत्या को अंजाम देर रात 4 बजे दे दिया गया है।
हत्या का पता चलने पर फॉरेंसिक टीम को बुलाई गई। कमरे की तलाशी ली और शव को भी उल्टा पल्टाकर देखा गया। उसके सिर से खून बह रहा था। मौके से ब्लड के सैंपल भी लिए गए है। मृतक के भांजे राहुल शर्मा ने आरोप लगाया है कि उसके मामा का उनकी भाभी कौशल्या बाई और पड़ोसी पंजाब सिंह चौहान से प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है और पंजाब सिंह उनकी भाभी को एक बार भगाकर ले जा चुका है।
Murdered Middle Aged Young Man: इसके साथ ही 80 लाख रुपए की जमीन उसके मामा ने कुछ दिन पहले बेची दी। उसे भी उसकी भाभी उससे बहला फुसलाकर ले गई थी और उन दोनों ने ही उनकी हत्या करने की आशंका जाहिर की है। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात बदमाशो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर खून से सने पत्थर को जब्त कर लिया है। वहीं हत्या किसने और क्यों की है इसे लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

Facebook



