Girl Kidnapping in Gwalior: शादी समारोह से ढाई साल की बच्ची अगवा! CCTV में कैद हुआ आरोपी, घंटों में पुलिस ने ऐसे किया बरामद
शादी समारोह से ढाई साल की बच्ची अगवा...Girl Kidnapping in Gwalior: Two and half year old girl kidnapped from a wedding ceremony! Accused
- मैरिज गार्डन से ढाई साल की बच्ची का अपहरण,
- झांसी से मौसी की शादी में होने शामिल आई थी,
- कुछ घंटो के बाद आरोपी समेत बच्ची को किया बरामद,
ग्वालियर: Girl Kidnapping in Gwalior: शहर के कंपू थाना क्षेत्र स्थित बाबा मैरिज गार्डन में एक शादी समारोह के दौरान उस समय हड़कंप मच गया जब महज ढाई साल की एक बच्ची का अपहरण हो गया। यह मासूम बच्ची झांसी से आई अपनी मौसी की शादी में शामिल होने आई थी।
Girl Kidnapping in Gwalior: बताया जा रहा है कि समारोह के दौरान अचानक बच्ची लापता हो गई। जब काफी देर तक वह नजर नहीं आई तो परिजनों ने उसे तलाशना शुरू किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद ली गई जिनमें एक युवक बच्ची को लेकर बाहर जाता हुआ दिखाई दिया।
Girl Kidnapping in Gwalior: जैसे ही ये जानकारी पुलिस को मिली कंपू थाना पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू किया। कुछ ही घंटों में आरोपी युवक को बच्ची सहित बरामद कर लिया गया। बच्ची पूरी तरह सुरक्षित है और उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।
Girl Kidnapping in Gwalior: फिलहाल आरोपी युवक से पूछताछ की जा रही है कि वह बच्ची को कहां और क्यों लेकर गया था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है और जरूरत पड़ने पर आरोपी पर सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा।

Facebook



