Gwalior Bus Permit Suspension: ग्रामीण यात्रियों को बड़ा झटका!… अब इन 44 रूटों पर नहीं चलेंगी 59 बसें, विभाग ने इस वजह से किया बंद, नियम नहीं माने तो…

Gwalior Bus Permit Suspension: ग्रामीण यात्रियों को बड़ा झटका!... अब इन 44 रूटों पर नहीं चलेंगी 59 बसें, विभाग ने इस वजह से किया बंद, नियम नहीं माने तो...

  •  
  • Publish Date - January 15, 2026 / 05:58 PM IST,
    Updated On - January 15, 2026 / 05:59 PM IST

Gwalior Bus Permit Suspension/Image Source: FIle Image

HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर संभाग में यात्री संकट
  • 59 बसों के परमिट सस्पेंड
  • सफर हुआ मुश्किल

ग्वालियर: Gwalior Bus Permit Suspension: यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए परिवहन विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने 44 रूटों पर चलने वाली 59 बसों के परमिट दो माह के लिए सस्पेंड कर दिए हैं। इस कार्रवाई के बाद ग्वालियर संभाग के चार जिलों में हजारों यात्रियों को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। ज्यादातर ये ग्रामीण रूट की बसें हैं, जिससे ग्रामीण यात्रियों का सफर मुश्किल होने की संभावना है।

59 बसों के परमिट सस्पेंड (Suspended bus routes Gwalior)

Gwalior Bus Permit Suspension: आरटीओ ने बताया कि जिन बसों के परमिट सस्पेंड किए गए हैं, उन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है। दरअसल, परिवहन विभाग ने पहले ही बस ऑपरेटरों को निर्देश दिए थे कि 15 साल पुरानी बसों को हटा कर नई बसों से परमिट रिप्लेस करें, लेकिन निर्धारित समय सीमा तक अधिकांश ऑपरेटरों ने नियमों का पालन नहीं किया। इसके चलते विभाग को सख्त कार्रवाई करनी पड़ी।

ऑपरेटरों को जुर्माने की चेतावनी (Old buses ban Gwalior)

Gwalior Bus Permit Suspension: सस्पेंड बसों को यदि रूट पर संचालित पाया गया, तो ऐसे बस ऑपरेटर को प्रति सीट 1,000 रुपए जुर्माना देना होगा। आरटीओ के अनुसार, इन बसों पर बिना परमिट के संचालन करने की स्थिति में कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस कदम से विभाग यह सुनिश्चित करना चाहता है कि सस्पेंशन अवधि के दौरान इन पुरानी बसों का संचालन न हो, ताकि यात्रियों की सुरक्षा बनी रहे।

यह भी पढ़ें

"Gwalior bus permit suspension" क्यों किया गया है?

आरटीओ ने सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 44 रूटों पर चलने वाली 59 बसों के परमिट दो माह के लिए सस्पेंड किए क्योंकि बस ऑपरेटरों ने 15 साल पुरानी बसों को नई बसों से रिप्लेस करने का निर्देश नहीं माना।

"Gwalior bus permit suspension" का असर यात्रियों पर क्या होगा?

सस्पेंड की गई बसें ज्यादातर ग्रामीण रूट पर चलती हैं, जिससे ग्वालियर संभाग के चार जिलों में ग्रामीण यात्रियों को आने-जाने में कठिनाई हो सकती है।

"Gwalior bus permit suspension" के दौरान नियम उल्लंघन करने पर क्या दंड है?

यदि सस्पेंड बसों को रूट पर संचालित पाया गया, तो ऑपरेटर को प्रति सीट 1,000 रुपए जुर्माना देना होगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।