Gwalior Crime News: दहेज में बुलेट न मिलने पर बहू को चिमटे से जलाया, फिर कोल्ड ड्रिंक में जहर पिलाया… दिल्ली रेफर, जिंदगी और मौत से जूझ रही महिला
Gwalior Crime News: दहेज में बुलेट न मिलने पर बहू को चिमटे से जलाया, फिर कोल्ड ड्रिंक में जहर पिलाया... दिल्ली रेफर, जिंदगी और मौत से जूझ रही महिला
Gwalior Crime News/Image Source: IBC24
- दहेज के लिए बहू को चिमटे से जलाया,
- कोल्ड ड्रिंक में जहर पिलाया,
- दिल्ली रेफर, हालत नाजुक,
ग्वालियर: Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां ससुराल वालों ने बहू को इतनी यातनाएँ दीं कि सुनकर हर किसी का कलेजा पसीज जाए। दहेज के लोभियों ने बहू को चिमटे से जलाया, शरीर पर कई जगह घाव कर दिए और उसके बाद उसे कोल्ड ड्रिंक में ज़हर मिलाकर पिला दिया। महिला को गंभीर हालत में अब दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल रेफर किया गया है जहां वह ज़िंदगी और मौत की जंग लड़ रही है।
Gwalior Crime News: भिंड की रहने वाली सोनम शर्मा की शादी ग्वालियर के डीडी नगर में रहने वाले अदित्य शर्मा से डेढ़ साल पहले हुई थी। 6 महीने तक तो सब ठीक चलता रहा उसके बाद सोनम को परेशान करने का दौर शुरू हुआ। सोनम के परिवार के मुताबिक अदित्य को शादी में 14 लाख 50 हजार रूपए कैश, समान था। लेकिन बुलेट नही दी थी जिसकी वजह से सोनम के साथ मारपीट का सिलसिला शुरू हो गया। सोनाली शर्मा की मां का कहना है कि गर्म चिमटे से लड़की के शरीर को जलाया। जिसके शरीर में कई घाव है। हमारी लड़की जिंदगी और मौत के बीच में झूल रही है। लेकिन आरोपी अभी भी खुले में घूम रहे हैं।
Read More : महिला ने जहर खाकर की खुदकुशी, फिर रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
Gwalior Crime News: बुलेट की डिमांड पूरी नहीं करने पर सोनाली के पति, सास, ससुर ननद आएं दिन मारपीट करते थे पहले, उसे चिमटे से जलाया। जिसके निशान उसके शरीर पर आज भी है ओर फिर उसे कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पिला दिया। हालत बिगड़ने पर ग्वालियर के बिड़ला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने दिल्ली के लिए महिला को रेफर कर दिया। सोनाली की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने सोनाली के पिता सतीश शर्मा की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Gwalior Crime News: सोनाली शर्मा के परिवार के मुताबिक सोनाली के इलाज पर अब तक 30 से 35 लाख रुपए खर्च हो चुके हैं। साथ ही उसकी शादी में 15 लाख रुपए और घर का पूरा सामान दिया था। बावजूद इसके ससुराल वालों की दहेज की डिमांड लगातर बढ़ती जा रही थी। जबकि कुछ सामान दोबारा से भी दिया लेकिन सोनाली के पति आदित्य को बुलेट नही दी तो उसने ओर उसके परिवार ने उसकी जान लेने की कोशिश की है। बहरहाल पुलिस का दावा है जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बहरहाल पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Facebook



