Reported By: Rajkumar Sahu
,Janjgir Champa News/Image source: IBC24
जांजगीर-चांपा: Janjgir Champa News: जांजगीर-चांपा जिले में अलग-अलग हादसों में 2 लोगों की मौत हो गई। नवागढ़ थाना क्षेत्र के नेगुहडीह गांव की महिला लक्ष्मिन बाई कश्यप ने जहर सेवन कर खुदकुशी कर ली। निजी अस्पताल जांजगीर में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई।
Read More : पति को छोड़ आती थी महिला, फिर अकरम करता था ये गन्दा काम, CCTV से खुला नकाबपोश का राज
Janjgir Champa News: दूसरी ओर चांपा के हसदेव नदी पुल के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की दो टुकड़ों में लाश मिली है। मृतक का नाम लक्ष्मी चंद यादव है और वह चांपा के वार्ड नंबर 7 का रहने वाला था। पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम किया है और जांच में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक 3 दिन पहले नेगुहडीह गांव की महिला लक्ष्मिन बाई कश्यप ने जहर सेवन किया था। परिजनों को जानकारी होने पर महिला को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान आज सुबह महिला की मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।
Janjgir Champa News: मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। परिजनों के बयान के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर महिला ने किस वजह से जहर का सेवन किया था। इसी तरह पुलिस को सूचना मिली कि हसदेव नदी पुल के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति की दो टुकड़ों में लाश मिली है। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है।