Gwalior Crime News: हत्या या आत्महत्या… रेलवे स्टेशन की पार्किंग में संदिग्ध हालत में मिली युवक लाश, इलाके में फैली सनसनी
Gwalior Crime News: हत्या या आत्महत्या... रेलवे स्टेशन की पार्किंग में संदिग्ध हालत में मिली युवक लाश, इलाके में फैली सनसनी
Gwalior Crime News
ग्वालियर। Gwalior Crime News: ग्वालियर के रेलवे स्टेशन पार्किंग के पास बने फुटपाथ पर संदिग्ध परिस्थितियों में मिली एक अज्ञात लाश को पुलिस अब हत्या मान रही है। मृतक के सिर पर एक गहरे घाव का चोट के निशान मिले हैं। पुलिस मृतक के शव को अपनी निगरानी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया है। वहीं उसकी पहचान के लिए जिले के सभी थानों में उसकी फोटो को भेजा गया है। लेकिन मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, पड़ाव थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि रेलवे स्टेशन की पार्किंग के पास फुटपाथ पर एक अज्ञात युवक की लाश पड़ी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को अपनी निगरानी में लेते हुए पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेजवा दिया पहले तो पुलिस को युवक की नेचुरल मौत लगी। लेकिन जब लाश को बारीकी से देखा गया तो उसके सिर पर एक गहरा घाव था। इसके बाद पुलिस को पता चला कि युवक की नेचुरल मौत नहीं बल्कि हत्या की गई है।
Gwalior Crime News: वहीं पुलिस को हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है क्योंकि युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मृतक युवक के फोटो को जिले के सभी थानों में भेजवा दिया है जिससे की उसकी पहचान हो सके। फिलहाल पुलिस ने मार्ग कायम कर लिया है। युवक के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट और उसकी पहचान के बाद इस पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।

Facebook



