Gwalior Crime News: ग्वालियर में 32 लाख की लूट, एक्टिवा सवार मुनीम से कट्टे की नोंक पर दिनदहाड़े वारदात, CCTV में कैद हुए लुटेरे

Gwalior Crime News: ग्वालियर में 32 लाख की लूट, एक्टिवा सवार मुनीम से कट्टे की नोंक पर दिनदहाड़े वारदात, CCTV में कैद हुए लुटेरे

Gwalior Crime News: ग्वालियर में 32 लाख की लूट, एक्टिवा सवार मुनीम से कट्टे की नोंक पर दिनदहाड़े वारदात, CCTV में कैद हुए लुटेरे

Gwalior Crime News/Image Source: IBC24


Reported By: Nasir Gouri,
Modified Date: August 6, 2025 / 02:00 pm IST
Published Date: August 6, 2025 2:00 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर में 32 लाख की लूट,
  • दिनदहाड़े कट्टे की नोंक पर लूट,
  • बदमाशों ने मुनीम से लूटी रकम,

ग्वालियर: Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में आज सुबह 32 लाख रुपए की लूट कट्टे की नोक पर लुटेरों ने कर ली है। यह लूट शराब कारोबारी लक्ष्मण शिवहरे के मुनीम आशाराम कुशवाह से की गई है। मुनीम आशाराम हर रोज की तरह इतनी बड़ी राशि को जमा करने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एक्टिवा गाड़ी से जा रहे थे। इसी दौरान दो आपाचे गाड़ियों पर सवार बदमाश आए और उन्होंने कट्टा अड़ाकर मुनीम से लूटपाट कर ली।

Read More : क्या पूरी हुई तहसीलदारों की 17 मांगे? ख़त्म हुई 10 दिनों की हड़ताल, राजस्व मंत्री से चर्चा के बाद लिया गया बड़ा फैसला

Gwalior Crime News: साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिए कि मुनीम उनका पीछा न कर सके, लुटेरे उसकी एक्टिवा की चाबी भी निकालकर अपने साथ ले गए। घटना की सूचना मिलते ही ग्वालियर के आईजी, डीआईजी और एसपी मौके पर पहुंच गए। पुलिस को घटना का पूरा सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा है। ग्वालियर एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि लूट की घटना हुई है, लेकिन जिस तरह से इसे अंजाम दिया गया है, उससे साफ जाहिर होता है कि लुटेरों ने पहले से रेकी की थी।

 ⁠

Read More : कांग्रेस पार्षद कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित, 18 संगीन मामलों में है आरोपी, 30 दिनों के भीतर पेश नहीं हुआ तो संपत्ति होगी कुर्क

Gwalior Crime News: एसपी का यह भी कहना है कि जब इतनी बड़ी राशि का प्रतिदिन लेन-देन होता है तो उसे जमा करवाने में लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। अकेले व्यक्ति द्वारा इतनी बड़ी राशि ले जाना भी सवालों के घेरे में है। वहीं, मुनीम ने अपने साथ हुई लूट का पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया है।

Read More : एमपी के 20 गांवों में आज भी डिजिटल अंधेरा! न नेटवर्क, न ऑनलाइन काम, एम्बुलेंस कॉल भी फेल, अब ग्रामीणों ने कर दिया ये बड़ा ऐलान

Gwalior Crime News: हालांकि ग्वालियर एसपी का दावा है कि लुटेरे बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे। इस पूरे मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन भी कर दिया गया है, जो आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ जिले की सीमाओं पर चेकिंग कर रही है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।