Indore News: कांग्रेस पार्षद कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित, 18 संगीन मामलों में है आरोपी, 30 दिनों के भीतर पेश नहीं हुआ तो संपत्ति होगी कुर्क

Indore News: कांग्रेस पार्षद कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित, 18 संगीन मामलों में है आरोपी, 30 दिनों के भीतर पेश नहीं हुआ तो संपत्ति होगी कुर्क

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - August 6, 2025 / 12:54 PM IST,
    Updated On - August 6, 2025 / 12:57 PM IST

Indore News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • इंदौर कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी उर्फ डकैत भगोड़ा घोषित,
  • लव जिहाद फंडिंग और 18 संगीन मामलों में आरोपी,
  • 30 दिनों के भीतर कोर्ट में पेश नहीं हुआ तो संपत्ति होगी कुर्क,

इंदौर: Indore News:  इंदौर नगर निगम के कांग्रेस पार्षद और आपराधिक छवि के कुख्यात व्यक्ति अनवर कादरी उर्फ डकैत को न्यायालय ने औपचारिक रूप से भगोड़ा घोषित कर दिया है। कादरी के खिलाफ दर्ज गंभीर आपराधिक मामलों और लगातार अदालत में अनुपस्थित रहने के चलते यह निर्णय लिया गया है। अब पुलिस उसकी चल-अचल संपत्तियों को कुर्क करने की तैयारी में जुट गई है।

Read More: “रानी बनाकर नहीं रखेंगे”, युवती को बेचते रहे दरिंदे, कई बार रेप के बाद पीड़िता ने सेक्स रैकेट की बताई खौफनाक आपबीती

Indore News:  बाणगंगा पुलिस और क्राइम ब्रांच की रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट में धारा 82 के तहत अर्जी दाखिल की गई थी। अदालत ने इसे स्वीकारते हुए कादरी को भगोड़ा घोषित कर दिया। अब यदि वह 30 दिनों के भीतर न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होता, तो धारा 83 के अंतर्गत उसकी संपत्तियों की कुर्की की जाएगी। अनवर कादरी पर लव जिहाद फंडिंग, सांप्रदायिक तनाव भड़काने, ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने, और अन्य 18 संगीन आपराधिक मामलों में संलिप्त होने के आरोप हैं। लगभग डेढ़ महीने पहले बाणगंगा थाने में लव जिहाद से संबंधित एक मामले में पकड़े गए दो आरोपियों ने पूछताछ के दौरान कादरी का नाम लिया था।

Read More: आजाद हिंद एक्सप्रेस में बवाल! चलती ट्रेन में अवैध वेंडरों और पेंट्री मैनेजर के बीच जमकर मारपीट, GRP ने दर्ज किया मामला

Indore News:  आरोप है कि कादरी ने लव जिहाद से जुड़े आरोपियों को आर्थिक सहायता प्रदान की थी। क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश डंडोतिया ने बताया कि अनवर कादरी को कई बार नोटिस जारी कर अदालत में पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया और अदालत में पेश नहीं हुआ। इसी आधार पर पुलिस ने कोर्ट से उसे भगोड़ा घोषित करने की मांग की जिसे मानते हुए अब आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस अब अनवर कादरी की संपत्तियों की सूची तैयार कर रही है जिसमें उसके नाम दर्ज जमीन-जायदाद, बैंक खातों और अन्य आर्थिक स्रोत शामिल होंगे। यदि वह निर्धारित समयसीमा में पेश नहीं होता, तो संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

"अनवर कादरी को भगोड़ा क्यों घोषित किया गया?"

"अनवर कादरी को भगोड़ा" इसलिए घोषित किया गया क्योंकि वह लगातार अदालत की तारीखों पर उपस्थित नहीं हो रहा था, जबकि उसके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।

"अनवर कादरी के खिलाफ कितने मामले दर्ज हैं?"

"अनवर कादरी के खिलाफ" अब तक 18 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लव जिहाद फंडिंग और देश विरोधी गतिविधियाँ शामिल हैं।

"अनवर कादरी की संपत्ति कुर्की कब होगी?"

यदि वह 30 दिन के अंदर कोर्ट में पेश नहीं होता, तो "अनवर कादरी की संपत्ति कुर्की" की कार्रवाई धारा 83 CrPC के तहत की जाएगी।

"अनवर कादरी पर लव जिहाद का क्या आरोप है?"

"अनवर कादरी पर लव जिहाद" के आरोप हैं कि उसने इससे जुड़े आरोपियों को आर्थिक सहायता दी थी, जिसे पूछताछ में अन्य आरोपियों ने स्वीकार किया।

"अनवर कादरी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस क्या कर रही है?"

"अनवर कादरी की गिरफ्तारी" के लिए पुलिस ने पहले नोटिस जारी किए, अब वह उसकी संपत्तियों की सूची तैयार कर रही है, ताकि जब्ती की कार्रवाई की जा सके।