Gwalior Crime News: झगड़ा सुलझाने गया था बुजुर्ग, गुस्साए व्यक्ति ने कर डाली बुजुर्ग की हत्या, क्या है पूरा मामला ?

ग्वालियर ज़िले के माधौगंज थाना क्षेत्र के गुढ़ा इलाके में एक बुजुर्ग की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग व्यक्ति पड़ोस में चल रहे झगड़े को शांत कराने गया था, लेकिन इसी दौरान एक युवक ने गुस्से में आकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

Gwalior Crime News: झगड़ा सुलझाने गया था बुजुर्ग, गुस्साए व्यक्ति ने कर डाली बुजुर्ग की हत्या, क्या है पूरा मामला ?

gwalior crime news/ IBC24

Modified Date: September 25, 2025 / 10:53 am IST
Published Date: September 25, 2025 10:53 am IST
HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर के गुढ़ा इलाके में बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या।
  • विवाद शांत कराने गए थे बुजुर्ग, युवक ने हत्या कर दी।
  • युवक और महिला के बीच चल रहा था विवाद।

Gwalior Crime News: ग्वालियर ज़िले के माधौगंज थाना क्षेत्र के गुढ़ा इलाके में एक बुजुर्ग की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग व्यक्ति पड़ोस में चल रहे झगड़े को शांत कराने गया था, लेकिन इसी दौरान एक युवक ने गुस्से में आकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।

यह है पूरा मामला

दरअसल, घटना की शुरुआत उस समय हुई जब एक युवक और महिला के बीच किसी बात को लेकर जोरदार विवाद हो रहा था। आसपास के लोग जब शोर सुनकर इकट्ठा हुए, तो मृतक बुजुर्ग ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। इसी दौरान युवक ने आपा खो दिया और बुजुर्ग पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि गुस्से में आकर आरोपी ने बुजुर्ग का गला दबा दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के दी गई घटना की सूचना

स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद माधौगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की पहचान इलाके के ही एक सम्मानित बुजुर्ग के रूप में हुई है, जो अक्सर समाजसेवा में लगे रहते थे और मोहल्ले के लोगों के बीच शांति बनाए रखने का काम करते थे।

 ⁠

Gwalior Crime News: फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है। स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।

read more: Petrol Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, जानें आपके शहर में 25 सितंबर को कितना है रेट, ताजा दाम की पूरी लिस्ट

read more: Indore News: ‘लव जिहाद का कातिल आशियाना’, गरबा पंडाल में लाडो थीम के जरिए बड़ा संदेश, सूटकेस में लाश रखकर दिखाया दर्दनाक सच


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।