Gwalior Crime News: झगड़ा सुलझाने गया था बुजुर्ग, गुस्साए व्यक्ति ने कर डाली बुजुर्ग की हत्या, क्या है पूरा मामला ?
ग्वालियर ज़िले के माधौगंज थाना क्षेत्र के गुढ़ा इलाके में एक बुजुर्ग की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग व्यक्ति पड़ोस में चल रहे झगड़े को शांत कराने गया था, लेकिन इसी दौरान एक युवक ने गुस्से में आकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
gwalior crime news/ IBC24
- ग्वालियर के गुढ़ा इलाके में बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या।
- विवाद शांत कराने गए थे बुजुर्ग, युवक ने हत्या कर दी।
- युवक और महिला के बीच चल रहा था विवाद।
Gwalior Crime News: ग्वालियर ज़िले के माधौगंज थाना क्षेत्र के गुढ़ा इलाके में एक बुजुर्ग की हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग व्यक्ति पड़ोस में चल रहे झगड़े को शांत कराने गया था, लेकिन इसी दौरान एक युवक ने गुस्से में आकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। घटना के बाद से आरोपी मौके से फरार है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश के लिए दबिश दी जा रही है।
यह है पूरा मामला
दरअसल, घटना की शुरुआत उस समय हुई जब एक युवक और महिला के बीच किसी बात को लेकर जोरदार विवाद हो रहा था। आसपास के लोग जब शोर सुनकर इकट्ठा हुए, तो मृतक बुजुर्ग ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। इसी दौरान युवक ने आपा खो दिया और बुजुर्ग पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि गुस्से में आकर आरोपी ने बुजुर्ग का गला दबा दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के दी गई घटना की सूचना
स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद माधौगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की पहचान इलाके के ही एक सम्मानित बुजुर्ग के रूप में हुई है, जो अक्सर समाजसेवा में लगे रहते थे और मोहल्ले के लोगों के बीच शांति बनाए रखने का काम करते थे।
Gwalior Crime News: फिलहाल, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में जुट गई है। स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर पुलिस को कुछ सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।
read more: Indore News: ‘लव जिहाद का कातिल आशियाना’, गरबा पंडाल में लाडो थीम के जरिए बड़ा संदेश, सूटकेस में लाश रखकर दिखाया दर्दनाक सच

Facebook



