Indore News: ‘लव जिहाद का कातिल आशियाना’, गरबा पंडाल में लाडो थीम के जरिए बड़ा संदेश, सूटकेस में लाश रखकर दिखाया दर्दनाक सच

Indore News: 'लव जिहाद का कातिल आशियाना', गरबा पंडाल में लाडो थीम के जरिए बड़ा संदेश, सूटकेस में लाश रखकर दिखाया दर्दनाक सच

  • Reported By: Anshul Mukati

    ,
  •  
  • Publish Date - September 25, 2025 / 10:05 AM IST,
    Updated On - September 25, 2025 / 10:06 AM IST

Indore News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • गरबा पंडाल में हिंदू बेटी बचाओ संदेश,
  • हिंदू बेटी बचाओ अभियान के लगाए गए पोस्टर ,
  • पंडाल में बनाया गया लव जेहाद का कातिल आशियाना,

इंदौर: Indore News: मध्यप्रदेश के इंदौर के एक गरबा पंडाल में लव जिहाद का कातिल आशियाना बनाया गया है। यहां लगे पोस्टरों ने सबका ध्यान खींचा है। इंदौर के इस गरबा पंडाल में इस बार धार्मिक और सामाजिक संदेश देने की कोशिश की गई है। पंडाल को लव जिहाद का कातिल आशियाना थीम पर तैयार किया गया है।

यहां हिंदू बेटी बचाओ अभियान से जुड़े पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें लव जिहाद को लेकर चेतावनी संदेश लिखे गए हैं। पंडाल में प्रतीकात्मक तौर पर फ्रिज और सूटकेस में लड़कियों की लाश रखकर यह दर्शाया गया है कि किस तरह हिंदू बेटियों को निशाना बनाया जाता है। आयोजकों ने यह स्वरूप समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से रखा है।

Indore News: विशेष बात यह है कि गरबा पंडाल को लाडो नाम भी दिया गया है ताकि बेटियों की सुरक्षा और सम्मान का संदेश समाज तक पहुंच सके। इस थीम वाले पंडाल ने लोगों का ध्यान बहुत खींचा है और यहां आने वाले दर्शक इन घटनाओं को लेकर चर्चा करते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें

 

"लव जिहाद का कातिल आशियाना पंडाल" किसने बनाया है?

इंदौर के स्थानीय आयोजकों द्वारा यह पंडाल सजाया गया है ताकि समाज में जागरूकता फैलाई जा सके।

इस पंडाल में "लव जिहाद" पर क्या संदेश दिया गया है?

पंडाल में दर्शाया गया है कि कैसे लव जिहाद के ज़रिये हिंदू बेटियों को नुकसान पहुंचाया जाता है और बेटियों की सुरक्षा पर जोर दिया गया है।

"गरबा पंडाल लाडो" का क्या मतलब है?

लाडो का मतलब है बेटियों को स्नेह और सम्मान देना। यह पंडाल बेटियों की सुरक्षा का संदेश देता है।

क्या इस पंडाल ने समाज में जागरूकता बढ़ाई है?

हाँ, इस पंडाल ने काफी लोगों का ध्यान खींचा है और लोगों के बीच इस मुद्दे पर चर्चा को बढ़ावा दिया है।

"लव जिहाद थीम पंडाल" पर विवाद भी हुआ है?

इस प्रकार की संवेदनशील थीम पर कभी-कभी विवाद भी होता है, लेकिन आयोजकों का उद्देश्य केवल समाज को जागरूक करना है।