Gwalior News: महिलाओं से जेवर छीनने वाला गैंग सक्रिय, कपड़ा कारोबारी की पत्नी बनी शिकार, CCTV में कैद हुआ ठग

Gwalior News: महिलाओं से जेवर छीनने वाला गैंग सक्रिय, कपड़ा कारोबारी की पत्नी बनी शिकार, CCTV में कैद हुआ ठग

Gwalior News: महिलाओं से जेवर छीनने वाला गैंग सक्रिय, कपड़ा कारोबारी की पत्नी बनी शिकार, CCTV में कैद हुआ ठग

Gwalior News/Image Source: IBC24

Modified Date: October 26, 2025 / 10:43 am IST
Published Date: October 26, 2025 10:43 am IST
HIGHLIGHTS
  • महाराजबाड़े में महिलाओं से ठगी,
  • सोने की चूड़ियां और अंगूठी लेकर फरार,
  • गैंग ने महाराजबाड़ा में किया वारदात,

ग्वालियर: Gwalior News:  ग्वालियर में महिलाओं को पता पूछकर ठगने वाला गैंग एक बार फिर सक्रिय हुआ है। इस बार वारदात महाराजबाड़े पर हुई जहां कपड़ा कारोबारी की पत्नी के साथ भरे बाजार में ठगी की गई। वारदात में दो युवक और एक महिला शामिल थे जिन्होंने पीड़िता से गहने उतरवा कर ले लिए। पुलिस का कहना है कि CCTV फुटेज की मदद से बदमाशों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।

दरअसल शहर के चिटनिस की गोठ निवासी मीना बंसल महाराजबाड़े में खरीदारी करने आई थीं। उसी दौरान एक लड़का उनके पास आया और धौलपुर जाने के लिए रास्ता पूछने लगा। उनकी मदद करने के दौरान अचानक एक युवक और महिला भी आ गए। उन्होंने बीच में बात काट कर कहा कि इस लड़के के पास काफी पैसा है और उसकी मदद करना चाहिए, वरना कोई उसके साथ वारदात कर सकता है। तीनों ने मीना बंसल को उलझा कर थोड़ी दूर ले जाकर उनके हाथ से सोने की चूड़ियां, अंगूठी और गले की चेन उतरवा ली। बदमाश गहने लेकर भाग गए। बाद में महिला को समझ आया कि उनके साथ ठगी हो गई है। थैला खोलने पर उसमें नकली नोटों के आकार में कटे कागज के टुकड़े मिले।

Gwalior News:  पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की जिसमें बदमाश आते-जाते दिखाई दिए। फरियादी महिला की शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। कोतवाली थाना प्रभारीमोहिनी मिश्रा ने बताया कि ग्वालियर में पता पूछकर महिलाओं को ठगने वाला गैंग एक बार फिर वारदात कर गया। इस बार वारदात महाराजबाड़े पर कपड़ा कारोबारी की पत्नी के साथ भरे बाजार हुई। दो युवक और एक महिला गहने उतरवा कर ले गई। पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।

 ⁠

यहाँ भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।