Gwalior News: ‘ट्रेन मैं चलाउंगा,’ मेमू ट्रेन के इंजन पर अचानक पर आ बैठा सनकी, मचा हड़कंप, फिर जो हुआ देखकर दंग रह गए लोग
Gwalior News: 'ट्रेन मैं चलाउंगा,' मेमू ट्रेन के इंजन पर अचानक पर आ बैठा सनकी, मचा हड़कंप, फिर जो हुआ देखकर दंग रह गए लोग
Gwalior News/Image source: IBC24
- ग्वालियर-कलारस मेमू ट्रेन में मचा हड़कंप ,
- इंजन में मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति ने कब्जा किया,
- सहायक लोको पायलट की मदद से हटाया
ग्वालियर: Gwalior News: ग्वालियर से कैलारस जाने वाली मेमू ट्रेन में उस समय हडकंप मच गया जब एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ट्रेन के इंजन में जा बैठा और बोला ट्रेन मैं चलाऊंगा। सहायक लोको पायलट ने उसे उतरने कहा तो वह हंगामा करने लगा और ट्रेन चलाने की जिद करने लगा।
Gwalior News: इसके बाद तीन चार सहायक लोको पायलट इंजन में आए और पुलिस की मदद से उसे काफी मुश्किल से बाहर निकाला। सूचना वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रेलवे सुरक्षा बल को दी गई। दअरसल ग्वालियर रेलवे स्टेशन से कैलारस के लिए मेमू ट्रेन शाम 4.55 बजे रवाना होती है। यह ट्रेन प्लेटफार्म तीन पर लगभग एक घंटे पहले आ जाती है। सोमवार को भी यह ट्रेन शाम 4 बजे से पहले आ गई। ट्रेन के इंजन पर तैनात सहायक लोको पायलट की नजर एक व्यक्ति पर पड़ी। वह सहायक लोको पायलट की सीट पर बैठ गया। बस यहीं से हंगामा शुरू हो गया।
Gwalior News: मेमू ट्रेन में दो इंजन होते हैं। यह मानसिक विक्षिप्त ट्रेन के दूसरे इंजन (झांसी एंड) की तरफ चढ़ गया। जबकि ट्रेन को आगरा एंड की तरफ से बिरला नगर से कैलारस की तरफ जाना था। ट्रेन से जाने वाले यात्रियों के साथ प्लेटफार्म के अधिकांश यात्री इंजन के पास पहुंच गए और इस वाकया को देखा। इसे देखने के लिए काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे। वहीं मानसिक व्यक्ति ने ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतरने के बाद भी हंगामा किया।
Gwalior News: जिससे रेलवे सुरक्षा पुलिस आरसीएफ अपने साथ ले गई और उसके पूछताछ कर परिजनों के बारे में पता लगाया जा रहा है गनीमत या रही कि विक्षिप्त युवक ने इंजन के अंदर लगे ट्रेन के किसी भी बटन को हाथ नहीं लगाया अगर लगता तो एक बड़ा हादसा भी हो सकता था। जब इस मामले में आफ थाना पुलिस से बातचीत की गई तो वहां कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से कतराते रहे।

Facebook



