Gwalior News: गर्भवती महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन, पार्किंग वालों ने आपातकालीन स्थिति को नजरअंदाज कर काटा बवाल, फिर जो हुआ…

ग्वालियर के मुरार स्थित जिला अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अस्पताल परिसर में पार्किंग स्टाफ और एक गर्भवती महिला के परिजनों के बीच जमकर मारपीट हो गई।

Gwalior News: गर्भवती महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे परिजन, पार्किंग वालों ने आपातकालीन स्थिति को नजरअंदाज कर काटा बवाल, फिर जो हुआ…

Uttar Pradesh News. Image Source- IBC24

Modified Date: September 29, 2025 / 12:04 pm IST
Published Date: September 29, 2025 11:59 am IST
HIGHLIGHTS
  • जिला अस्पताल मुरार में पार्किंग विवाद से हुई मारपीट
  • गर्भवती महिला के परिजनों से स्टाफ ने की बदसलूकी
  • गाली-गलौज से शुरू हुआ मामला हाथापाई तक पहुंचा

Gwalior News: ग्वालियर के मुरार स्थित जिला अस्पताल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब अस्पताल परिसर में पार्किंग स्टाफ और एक गर्भवती महिला के परिजनों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है, जब एक गर्भवती महिला को इलाज के लिए उसके परिजन जिला अस्पताल मुरार लेकर आए थे। इसी दौरान पार्किंग को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद अचानक गाली-गलौज में तब्दील हो गया और फिर देखते ही देखते मामला हाथापाई और मारपीट तक पहुंच गया।

यह है पूरा मामला

Gwalior News: जानकारी के मुताबिक, अस्पताल के बाहर पार्किंग को लेकर महिला के परिजनों और पार्किंग स्टाफ के बीच कहासुनी शुरू हुई। आरोप है कि महिला की गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उसे अस्पताल के नजदीक ले जाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन पार्किंग स्टाफ ने गाड़ी अंदर ले जाने से रोका। जब परिजनों ने निवेदन किया तो स्टाफ की ओर से कथित रूप से गाली-गलौज की गई। इसके बाद मामला इतना बिगड़ गया कि हाथापाई शुरू हो गई, जिसमें महिला के परिजनों और स्टाफ के बीच जमकर मारपीट हुई।

स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची

घटना की सूचना मिलते ही मुरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों से बयान लिए हैं और मामले की जांच की जा रही है। फिलहाल किसी भी पक्ष की ओर से लिखित शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि असली दोषियों की पहचान की जा सके।

 ⁠

Gwalior News: गर्भवती को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि महिला की हालत स्थिर है, लेकिन तनावपूर्ण माहौल उसके लिए ठीक नहीं है। पार्किंग स्टाफ की मनमानी और बदतमीजी की शिकायत पहले भी कई बार सामने आ चुकी है, लेकिन प्रशासन ने कभी सख्त कदम नहीं उठाए।

अस्पताल प्रबंधन ने क्या बताया ?

वहीं अस्पताल प्रबंधन की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आई है। अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इसकी पूरी जांच कराई जा रही है। यदि पार्किंग स्टाफ दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

read more:  Meghalaya Crime News: ढाई करोड़ की हेरोइन के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, साबुन के डिब्बों में छिपाकर कर रहे थे तस्करी

read more:  Hapur Crime News: बीमा का पैसा हथियाने पूरे परिवार का क़त्ल.. हासिल भी कर लिए एक करोड़ रुपये से ज्यादा.. पिता के नाम पर 50 करोड़ का क्लेम और तभी.. 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।