Gwalior Viral Video: जीजा-साले का झगड़ा बना हाई-वोल्टेज ड्रामा! कॉलोनी में चले जमकर लाठी-डंडे, महिलाओं-बच्चों समेत कई घायल, वायरल हुए हंगामे के वीडियो
Gwalior Viral Video: जीजा-साले का झगड़ा बना हाई-वोल्टेज ड्रामा! कॉलोनी में चले जमकर लाठी-डंडे, महिलाओं-बच्चों समेत कई घायल, वायरल हुए हंगामे के वीडियो Gwalior News
Gwalior Viral Video/Image Source: IBC24
- जीजा-साले के लेनदेन विवाद ने लिया उग्र रूप,
- पड़ोसी भी भिड़े, महिलाओं-बच्चों समेत कई घायल,
- वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
ग्वालियर: Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की पारस विहार कॉलोनी में आज जीजा-साले के विवाद के बाद पडोसियों में जमकर लाठी-डंडे, लात-घूंसे और चप्पल चली है। मारपीट में पुरुषों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे है। Gwalior Viral Video
Read More : “13 लाख नहीं देख रहे, 10 हजार की चिंता”, एएसआई का रिश्वत डायलॉग वायरल, रिटायर्ड फौजी ने खोली पोल
Gwalior Viral Video: दरअसल पारस विहार कॉलोनी में पारदी परिवार के दो पक्षों के बीच जीजा-साले का रिश्ता है। दोनों पक्ष आपस में हैं गाड़ियों के बिजनेस में पार्टनर है। लेकिन पुराने लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। स्थानीय लोगों ने जब बीच बचाव कराया तो विवाद उनसे हो गया। घटना के दो वीडियो सामने आएं है।
Gwalior Viral Video: दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है। इस दौरान दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हुए है। सभी घायलों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज किया। ये मामला झांसी रोड थाना क्षेत्र का है।

Facebook



