Reported By: Prateek Mishra
,Omkareshwar Mandir/Image Source: IBC24
खंडवा: Omkareshwar Mandir: मध्य प्रदेश के खंडवा में स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में शुरू की गई शीघ्र दर्शन और ई-आराधना सुविधा का फायदा श्रद्धालु ले रहे है, शीघ्र दर्शन से मंदिर की आय भी बढ़ी है। सावन के पहले सोमवार को शीघ्र दर्शन के लिए कुल 2925 ऑनलाइन टिकट की बुकिंग हुई। ऑनलाइन टिकट की बुकिंग से 8.77 लाख रुपये की आय मंदिर प्रबंधन को हुई है।
Omkareshwar Mandir: ओंकारेश्वर मंदिर में इसके अलावा जलाभिषेक की 6, पंचामृत पूजन की 1, चिंतामणि पार्थेश्वर पूजन की 1, ई-जलाभिषेक की 1 और ई-पंचामृत पूजन की 1 बुकिंग हुई। वेबसाइट शुरू होने से लेकर अब तक 145677 श्रद्धालु शीघ्र दर्शन के लिए टिकट बुक कर चुके हैं। साथ ही वेबसाइट के जरिए महामृत्युंजय जाप की 5, कालसर्प दोष की पूजा के लिए 3, पार्थेश्वर पूजन की 6, जलाभिषेक के 427, नवग्रह शांति जाप पूजन के 2, लघु रुद्राभिषेक की 6, पंचामृत पूजन की 74 तथा ई-आराधना की 18 बुकिंग ऑनलाइन हुई।
Omkareshwar Mandir: ओंकारेश्वर के रेस्ट हाउस में रुकने के लिए अब तक 129 श्रद्धालु ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा चुके हैं। बता दें, कि पहले ऑनलाइन व्यवस्था नहीं थी तब मंदिर प्रबंधन के कर्मचारियों पर पक्षपात करने और रुपये लेकर शीघ्र दर्शन कराने के आरोप लगते थे। वेबसाइट के माध्यम से पंचामृत पूजन, लघु रुद्राभिषेक, नवग्रह शांति जाप पूजन, जलाभिषेक, पार्थेश्वर पूजन, कालसर्प दोष पूजा, महामृत्युंजय जाप, श्री चिंतामणि पार्थेश्वर पूजन और विश्रामालय में रुकने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा है।श्रद्धालु अब अपने घर बैठे ही ई-आराधना के माध्यम से इस तरह के पूजन में शामिल हो रहे हैं। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट shriomkareshwar.org पर जाकर ऑनलाइन पूजा और शीघ्र दर्शन की सुविधा का लाभ श्रद्धालु उठा सकते हैं।