Omkareshwar Mandir: सावन के पहले सोमवार ओंकारेश्वर में रिकॉर्ड ऑनलाइन दर्शन, 2925 ई-टिकट से 8.77 लाख की आय, श्रद्धालु ले रहे ई-आराधना का लाभ

Omkareshwar Mandir: सावन के पहले सोमवार ओंकारेश्वर में रिकॉर्ड ऑनलाइन दर्शन, 2925 ई-टिकट से 8.77 लाख की आय, श्रद्धालु ले रहे ई-आराधना का लाभ

  • Reported By: Prateek Mishra

    ,
  •  
  • Publish Date - July 16, 2025 / 01:31 PM IST,
    Updated On - July 16, 2025 / 01:36 PM IST

Omkareshwar Mandir/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सावन के पहले सोमवार 2925 ऑनलाइन टिकट हुए बुक,
  • श्रद्धालु ले रहे ई-आराधना का लाभ,
  • ओंकारेश्वर मंदिर की आय में हुई वृद्धि,

खंडवा: Omkareshwar Mandir: मध्य प्रदेश के खंडवा में स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में शुरू की गई शीघ्र दर्शन और ई-आराधना सुविधा का फायदा श्रद्धालु ले रहे है, शीघ्र दर्शन से मंदिर की आय भी बढ़ी है। सावन के पहले सोमवार को शीघ्र दर्शन के लिए कुल 2925 ऑनलाइन टिकट की बुकिंग हुई। ऑनलाइन टिकट की बुकिंग से 8.77 लाख रुपये की आय मंदिर प्रबंधन को हुई है।

Read More: उलटे कपड़े पहन आश्रम में घूमता मिला नशे में धुत अधीक्षक, बीजेपी सांसद ने मौके पर ही कराया सस्पेंड, बालक छात्रावास निरीक्षण में खुली पोल

2925 ऑनलाइन टिकट हुए बुक

Omkareshwar Mandir: ओंकारेश्वर मंदिर में इसके अलावा जलाभिषेक की 6, पंचामृत पूजन की 1, चिंतामणि पार्थेश्वर पूजन की 1, ई-जलाभिषेक की 1 और ई-पंचामृत पूजन की 1 बुकिंग हुई। वेबसाइट शुरू होने से लेकर अब तक 145677 श्रद्धालु शीघ्र दर्शन के लिए टिकट बुक कर चुके हैं। साथ ही वेबसाइट के जरिए महामृत्युंजय जाप की 5, कालसर्प दोष की पूजा के लिए 3, पार्थेश्वर पूजन की 6, जलाभिषेक के 427, नवग्रह शांति जाप पूजन के 2, लघु रुद्राभिषेक की 6, पंचामृत पूजन की 74 तथा ई-आराधना की 18 बुकिंग ऑनलाइन हुई।

Read More: Vidisha Crime News: रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी का पर्दाफाश, ट्रेन से 20 नाबालिगों का रेस्क्यू, 6 तस्कर गिरफ्तार

श्रद्धालु ले रहे ई-आराधना का लाभ

Omkareshwar Mandir: ओंकारेश्वर के रेस्ट हाउस में रुकने के लिए अब तक 129 श्रद्धालु ऑनलाइन सुविधा का लाभ उठा चुके हैं। बता दें, कि पहले ऑनलाइन व्यवस्था नहीं थी तब मंदिर प्रबंधन के कर्मचारियों पर पक्षपात करने और रुपये लेकर शीघ्र दर्शन कराने के आरोप लगते थे। वेबसाइट के माध्यम से पंचामृत पूजन, लघु रुद्राभिषेक, नवग्रह शांति जाप पूजन, जलाभिषेक, पार्थेश्वर पूजन, कालसर्प दोष पूजा, महामृत्युंजय जाप, श्री चिंतामणि पार्थेश्वर पूजन और विश्रामालय में रुकने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा है।श्रद्धालु अब अपने घर बैठे ही ई-आराधना के माध्यम से इस तरह के पूजन में शामिल हो रहे हैं। ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर की ऑफिशियल वेबसाइट shriomkareshwar.org पर जाकर ऑनलाइन पूजा और शीघ्र दर्शन की सुविधा का लाभ श्रद्धालु उठा सकते हैं।

"ओंकारेश्वर मंदिर ऑनलाइन बुकिंग" कैसे करें?

आप ओंकारेश्वर मंदिर की वेबसाइट shriomkareshwar.org पर जाकर पूजन, ई-आराधना और शीघ्र दर्शन के लिए ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

क्या "ई-आराधना" में घर से बैठकर पूजा कर सकते हैं?

हाँ, "ई-आराधना" के माध्यम से आप घर बैठे जलाभिषेक, लघु रुद्राभिषेक, महामृत्युंजय जाप, कालसर्प दोष पूजा जैसी सेवाओं में शामिल हो सकते हैं।

"शीघ्र दर्शन टिकट" की कीमत कितनी है?

शीघ्र दर्शन टिकट की कीमत समय और अवसर (जैसे सावन माह) के अनुसार अलग-अलग हो सकती है, जिसकी जानकारी वेबसाइट पर दी जाती है।

"ओंकारेश्वर मंदिर में रुकने की ऑनलाइन सुविधा" उपलब्ध है?

जी हाँ, श्रद्धालु वेबसाइट से विश्रामालय (रेस्ट हाउस) में रुकने के लिए भी ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।

क्या "ओंकारेश्वर मंदिर ऑनलाइन सेवा" से भ्रष्टाचार में कमी आई है?

हाँ, ऑनलाइन व्यवस्था लागू होने के बाद कर्मचारी पक्षपात या पैसे लेकर दर्शन कराने की शिकायतें कम हुई हैं, जिससे पारदर्शिता बढ़ी है।