Home » Madhya Pradesh » Gwalior Viral Video: Neighbors clash over brother-in-law-brother's dispute
Gwalior Viral Video: जीजा-साले का झगड़ा बना हाई-वोल्टेज ड्रामा! कॉलोनी में चले जमकर लाठी-डंडे, महिलाओं-बच्चों समेत कई घायल, वायरल हुए हंगामे के वीडियो
Gwalior Viral Video: जीजा-साले का झगड़ा बना हाई-वोल्टेज ड्रामा! कॉलोनी में चले जमकर लाठी-डंडे, महिलाओं-बच्चों समेत कई घायल, वायरल हुए हंगामे के वीडियो Gwalior News
Publish Date - July 16, 2025 / 07:44 PM IST,
Updated On - July 16, 2025 / 07:46 PM IST
Gwalior Viral Video/Image Source: IBC24
HIGHLIGHTS
जीजा-साले के लेनदेन विवाद ने लिया उग्र रूप,
पड़ोसी भी भिड़े, महिलाओं-बच्चों समेत कई घायल,
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,
ग्वालियर: Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर की पारस विहार कॉलोनी में आज जीजा-साले के विवाद के बाद पडोसियों में जमकर लाठी-डंडे, लात-घूंसे और चप्पल चली है। मारपीट में पुरुषों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल रहे है। Gwalior Viral Video
Gwalior Viral Video: दरअसल पारस विहार कॉलोनी में पारदी परिवार के दो पक्षों के बीच जीजा-साले का रिश्ता है। दोनों पक्ष आपस में हैं गाड़ियों के बिजनेस में पार्टनर है। लेकिन पुराने लेनदेन को लेकर विवाद हो गया। स्थानीय लोगों ने जब बीच बचाव कराया तो विवाद उनसे हो गया। घटना के दो वीडियो सामने आएं है।
Gwalior Viral Video: दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे है। इस दौरान दोनों पक्षों के लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल भी हुए है। सभी घायलों को उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज किया। ये मामला झांसी रोड थाना क्षेत्र का है।
ग्वालियर पारस विहार कॉलोनी "मारपीट वीडियो" कहाँ देखा जा सकता है?
मारपीट की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म्स पर "ग्वालियर पारस विहार मारपीट वीडियो" कीवर्ड से खोजा जा सकता है।
ग्वालियर "जीजा-साले विवाद" में कितने लोग घायल हुए हैं?
इस विवाद में दोनों पक्षों से कुल आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनका उपचार कर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।
क्या ग्वालियर "झांसी रोड थाना" में एफआईआर दर्ज की गई है?
हाँ, झांसी रोड थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर क्रॉस केस दर्ज किया है।
पारस विहार कॉलोनी "झगड़ा का कारण" क्या था?
झगड़ा जीजा-साले के पुराने लेन-देन और व्यापारिक मतभेद को लेकर हुआ था। दोनों गाड़ियों के बिजनेस में पार्टनर थे।
क्या ग्वालियर "मारपीट केस" में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे?
जी हाँ, वायरल वीडियो में देखा गया कि झगड़े में पुरुषों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।