Gwalior News : मर गई मां की ममता! अपनी ही बच्ची के साथ निष्ठुर महिला ने किया ऐसा खौ़फनाक काम, देनी पड़ी पुलिस को सूचना!
ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल में एक महिला ने अपनी एक महीने की बच्ची को शौचालय का बहाना बनाकर छोड़ दिया। बृजेश सेन ने बच्ची का दो घंटे तक इंतजार किया, फिर पुलिस को सूचना दी। बच्ची को अस्पताल में एडमिट कराया गया और पुलिस महिला के बारे में जानकारी जुटाने में जुटी है।
Gwalior News/ Image Source: IBC24
- महिला ने एक महीने की बच्ची को शौचालय का बहाना बनाकर छोड़ा।
- बृजेश सेन ने दो घंटे बाद पुलिस को सूचना दी, बच्ची को अब चिकित्सकों की देखभाल में रखा गया।
- पुलिस जांच में जुटी बच्ची के माता-पिता की तलाश जारी।
Gwalior News ग्वालियर: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। ममता की मूर्ति कहलाने वाली मां ने अपनी एक महीने की बच्ची को अस्पताल में छोड़कर भाग गई। महिला ने शौच का बहाना बनाकर एक माह की दूधमुंही बच्ची को अस्पताल में बैठे बृजेश को थमाकर गायब हो गई। दो घंटे इंतजार करने के बाद भी, जब महिला नहीं आई तो बृजेश ने इसकी सूचना पुलिस को दी। फिलहाल बच्ची अभी चिकित्सकों की देखभाल में है, साथ ही उसके माता-पिता की तलाश की जा रही है।
शौचालय का बहाने देकर थमा गई बच्ची
Gwalior News मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला ग्वालियर के कमलाराजा अस्पताल का है। यहां एक महिला ने एक महीने की मासूम को शौचालय का बहाना देकर अस्पताल परिसर में बैठे एक व्यक्ति बृजेश सेन को थमाकर गायब हो गई। बृजेश काफी देर तक महिला का इंतजार करता रहा। दो घंटे गुजरने के बाद भी महिला वापस नहीं आई, तो बृजेश अस्पताल में बच्ची को लेकर घूमता रहा।
Gwalior News दो घंटे में नन्ही बच्ची भूख से तड़पने लगी, जिसके बाद उसे एनआईसीयू में एडमिट कराया गया। अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों ने बृजेश सेन के साथ परिसर में बने पुलिस चौकी में इसकी सूचना दी। बच्ची फिलहाल चिकित्सकों की देखभाल में है और पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट चुकी है। पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि महिला बच्ची को छोड़कर क्यों भाग निकली? क्या वह उसकी असली मां है, या फिर रिश्तेदार? फिलहाल बच्चे के माता-पिता की तलाश की जा रही है।

Facebook



