Meerut Crime News: शादी की खुशियां मातम में बदली! पिस्टल लहराते बाराती… पल भर में ले ली युवती की जान, अब दूल्हे समेत 25 पर FIR दर्ज
Meerut Crime News: शादी की खुशियां मातम में बदली! पिस्टल लहराते बाराती... पल भर में ले ली युवती की जान, अब दूल्हे समेत 25 पर FIR दर्ज
Meerut Crime News/Image Source: IBC24
- शादी का जुलूस बन गया मौत का कारण
- छत पर खड़ी युवती पर हवाई फायरिंग की गोली
- हवाई फायरिंग से युवती की मौत
मेरठ: Meerut Crime News: मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में शादी की खुशियाँ उस समय मातम में बदल गईं, जब बारात चढ़त के दौरान की गई ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग की एक गोली छत पर खड़ी युवती के पेट में जा लगी, जिससे उसकी मौत हो गई। यह घटना सोमवार रात श्याम नगर रोड स्थित 20 फूटा शौकत वाली गली में हुई।
छत पर खड़ी युवती पर लगी गोली (Meerut gang shooting)
जानकारी के अनुसार 22 वर्षीय अक्सा अपने दादा यासीन के घर की छत से बारात देख रही थी। इसी दौरान बारात में शामिल कुछ युवक अवैध तमंचे से लगातार हर्ष फायरिंग कर रहे थे। अचानक चली एक गोली अक्सा के पेट में लगी। परिजन उसे आनन-फानन में बागपत रोड स्थित निजी अस्पताल लेकर गए, जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
UP:मेरठ में बारात चढ़त के दौरान ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग!
छत से बारात चढ़त देख रही युवती के लगी गोली।पेट मे गोली लगने से 22 वर्षीय युवती की मौत।
बारात चढ़त के दौरान अवैध तमंचे से हुई हर्ष फायरिंग।लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र के श्यामनगर रोड स्थित 20 फूटा शौकत वाली गली की घटना।… pic.twitter.com/60ax6YqELX
— Ankit Kaushik {पत्रकार} (@ankitka96062636) November 25, 2025
शादी का जुलूस बन गया मौत का कारण (Meerut girl killed)
Meerut Crime News: सूचना मिलते ही सिटी एसपी आयुष विक्रम सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि फायरिंग साकिब नाम के युवक ने की थी। पुलिस ने उसी रात आरोपी साकिब को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल अवैध तमंचा भी बरामद कर लिया। पीड़िता के पिता अरशद की तहरीर पर दूल्हे सुहैल, उसके भाई साकिब, पिता हाजी शहनवाज़ और 20 -25 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
…अगर यही गोली अफ़सा की जगह किसी हिन्दू लड़की को लगती, तब बुलडोजर भी आता या फिर दंगा हो जाता और मुसलमानों को योगी सरकार जालिम दिखने लगती !#अपना किरदार देखो https://t.co/JZAWArR27p pic.twitter.com/Wo4BpjTxxE
— Parvez Ahmad (@parvezahmadj) November 25, 2025
यह भी पढ़ें

Facebook



