High Voltage Drama Wife : पति की शादी में पत्नी का हाई-वोल्टेज ड्रामा, स्टेज पर जमकर किया बवाल, बोली- ये दूल्हा मेरा हसबैंड है, जानिए पूरा मामला

पति की शादी में पत्नी का हाई-वोल्टेज ड्रामा, स्टेज पर जमकर किया बवाल...High Voltage Drama Wife: High-voltage drama of wife in husband's

  •  
  • Publish Date - February 3, 2025 / 02:29 PM IST,
    Updated On - February 3, 2025 / 02:37 PM IST

High Voltage Drama Wife: IBC24

ग्वालियर : High Voltage Drama Wife :  ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के शुजाबाद धर्मशाला में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां एक महिला ने अपने पति की दूसरी शादी के दौरान हंगामा किया। महिला का पति, उपेंद्र सिंह, दूसरी शादी कर रहा था और महिला ने इस दौरान हाई-वोल्टेज ड्रामा किया। उपेंद्र सिंह और उसकी पत्नी की शादी 25 नवंबर 2012 को हुई थी, लेकिन दोनों के बीच वैवाहिक संबंधों में तनाव बढ़ गया था और 16 अक्टूबर 2024 को उनका तलाक हो गया। तलाक के बाद भी महिला ने पति की दूसरी शादी के मौके पर बवाल मचाया और इस दौरान पुलिस को बुलाना पड़ा। पति, उपेंद्र सिंह ने तलाक के दस्तावेज पुलिस को दिखाए, जिसके बाद पुलिस ने महिला को समझाया और उसे साथ लेकर वापस लौटी।

Read More : CG Panchayat Election 2025 : छत्तीसगढ़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन, जानिए चुनाव की पूरी प्रक्रिया

High Voltage Drama Wife :   हालांकि, इस घटनाक्रम ने शादी के समारोह को हंगामेदार बना दिया। महिला ने शादी में घुसकर दूल्हे, उपेंद्र सिंह, पर आरोप लगाया कि उनका तलाक नहीं हुआ है और वह उसे छोड़कर दूसरी शादी कर रहा है। इस पर दूल्हे ने पुलिस को तलाक के दस्तावेज दिखाए, जो अक्टूबर 2024 में कोर्ट से जारी हुए थे। दूल्हे का कहना था कि उसकी और महिला की शादी 25 नवंबर 2012 को हुई थी, और दोनों का तलाक 16 अक्टूबर 2024 को हो चुका था। महिला का आरोप था कि उसे तलाक की जानकारी नहीं दी गई।

यह घटना कहां हुई थी?

यह घटना ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के शुजाबाद धर्मशाला में हुई थी।

पत्नी ने किस कारण से हंगामा किया?

महिला ने अपने पति की दूसरी शादी के दौरान हंगामा किया, जबकि तलाक हो चुका था और पति दूसरी शादी कर रहा था।

क्या पुलिस ने हस्तक्षेप किया?

हां, पुलिस ने पति द्वारा दिखाए गए तलाक के दस्तावेजों के आधार पर महिला को समझाया और उसे वापस लौटा लिया।

पति और पत्नी की शादी कब हुई थी?

उपेंद्र सिंह और उसकी पत्नी की शादी 25 नवंबर 2012 को हुई थी।

पत्नी ने तलाक के बाद क्यों हंगामा किया?

तलाक के बावजूद पत्नी ने पति की दूसरी शादी के मौके पर विवाद खड़ा किया, जिससे शादी में हंगामा हुआ।

ताजा खबर