High Voltage Drama Wife: IBC24
ग्वालियर : High Voltage Drama Wife : ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के शुजाबाद धर्मशाला में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया, जहां एक महिला ने अपने पति की दूसरी शादी के दौरान हंगामा किया। महिला का पति, उपेंद्र सिंह, दूसरी शादी कर रहा था और महिला ने इस दौरान हाई-वोल्टेज ड्रामा किया। उपेंद्र सिंह और उसकी पत्नी की शादी 25 नवंबर 2012 को हुई थी, लेकिन दोनों के बीच वैवाहिक संबंधों में तनाव बढ़ गया था और 16 अक्टूबर 2024 को उनका तलाक हो गया। तलाक के बाद भी महिला ने पति की दूसरी शादी के मौके पर बवाल मचाया और इस दौरान पुलिस को बुलाना पड़ा। पति, उपेंद्र सिंह ने तलाक के दस्तावेज पुलिस को दिखाए, जिसके बाद पुलिस ने महिला को समझाया और उसे साथ लेकर वापस लौटी।
High Voltage Drama Wife : हालांकि, इस घटनाक्रम ने शादी के समारोह को हंगामेदार बना दिया। महिला ने शादी में घुसकर दूल्हे, उपेंद्र सिंह, पर आरोप लगाया कि उनका तलाक नहीं हुआ है और वह उसे छोड़कर दूसरी शादी कर रहा है। इस पर दूल्हे ने पुलिस को तलाक के दस्तावेज दिखाए, जो अक्टूबर 2024 में कोर्ट से जारी हुए थे। दूल्हे का कहना था कि उसकी और महिला की शादी 25 नवंबर 2012 को हुई थी, और दोनों का तलाक 16 अक्टूबर 2024 को हो चुका था। महिला का आरोप था कि उसे तलाक की जानकारी नहीं दी गई।