Gwalior Murder News: प्रेम प्रसंग में युवक की खौफनाक हत्या, प्रेमिका के भाईयों ने पीट-पीटकर तोड़ दी पैर से लेकर पसलियां
Gwalior Murder News: प्रेम प्रसंग में युवक की खौफनाक हत्या, प्रेमिका के भाईयों ने पीट-पीटकर तोड़ दी पैर से लेकर पसलियां
Gwalior Murder News/ Image Credit: IBC24
- प्रेमिका के भाईयों ने की प्रेमी की हत्या
- रात में प्रेमिका से गया था मिलने
- बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा और तोड़ दी पैर से लेकर पसलियां तक की हड्डियां
ग्वालियर। Gwalior Murder News: ग्वालियर में प्रेम प्रसंग के चलते तीन भाइयों ने एक युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया गया कि,मृतक अपनी बहन के घर आया था। पड़ोस में रहने वाली एक युवती से मिलने के लिए पहुंचा था। उसी समय युवती के तीन भाइयों ने उसे घेर लिया और लाठी डण्डों से पीट दिया था। मृतक के पैर से लेकर पसलियां तक तोड़ दी। घटना भितरवार थाना क्षेत्र के सरवा गांव की है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
दरअसल, शिवपुरी जिले के बरऊआ गांव निवासी गवेन्द्र सिंह पाल शिवपुरी में प्राइवेट करता था। उसकी बहन की ससुराल ग्वालियर देहात भितरवार थाना क्षेत्र के सरवा गांव में है। बचपन से गवेन्द्र का बहन के घर आना जाना था। दो दिन पहले भी वह घर से बहन के घर जाने के लिए निकला था। रविवार की देर रात घायल हालत में बहन के ससुराल के पड़ोस में रहने वाले राजेन्द्र सिंह बघेल के घर के बाहर पड़ा मिला था। सूचना मिलते ही गवेन्द्र के परिजन पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। हालत बेहद गंभीर होने पर पुलिस ने तत्काल घायल को जेएएच अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज शुरू होते ही वेंटीलेटर पर रख दिया और आज सोमवार सुबह गवेन्द्र की इलाज के दौरान मौत हो गई।
वहीं मौत की खबर मिलते ही पुलिस अस्पताल जहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। पुलिस ने बताया है कि, मृतक की बहन के ससुराल के पास तीन भाई गजेन्द्र बघेल, रतन और नरोत्तम उर्फ बंटी बघेल रहते हैं। उनकी बहन से मृतक का प्रेम प्रसंग चल रहा था। देर रात को मृतक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। तभी घर में सब जाग गए तो युवक उनके घर में खड़ा था। इसके बाद उसे बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा और पैर से लेकर पसलियां तक की हड्डियां तोड़ दी।
Gwalior Murder News: वहीं मामले में मृतक के भाई जहिंदर सिंह पाल ने बताया कि उनका भाई दो दिन पहले बहन से मिलने सरवा गांव आया था। यहां दो दिन पहले गजेन्द्र बघेल ने उसके भाई को धमकाया था। इसके बाद रविवार देर रात उसे रास्ते में घेर कर पकड़ा और पीटते हुए घर के अंदर ले गए। वहां डंडे, लाल-घूसों से उसे बेरहमी से पीटा है। इसके बाद जब वह पिटते-पिटते बेहोश हो गया तो उसे घर के बाहर सड़क पर फेंक दिया। मृतक के मोबाइल नंबर से डायल 100 को सूचना दी गई थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना को लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
No products found.
Last update on 2025-12-04 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



