Pati Ne Patni Ke Sath Kiya Ye Kand : पत्नी की किचकिच से परेशान हुआ पति, गुस्से में आकर कर दिया ये खौफनाक कांड, मामला जानकर उड़ जाएंगे होश
The husband got upset due to his wife's bickering, got angry and did this horrifying incident, you will be shocked to know the matter
Pati Ne Patni Ke Sath Kiya Ye Kand
Husband murdered his wife : ग्वालियर। ग्वालियर में एक पति ने गृह कलेश के चलते अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी। उसके बाद परिजन और पुलिस को गुमराह करने के लिए हार्ट अटैक की कहानी बनाई। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का खुलासा होने के बाद आरोपी पति से जब पूछताछ की गई तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
दरअसल ग्वालियर के महाराजपुर थाना क्षेत्र में आने वाले वायु नगर में मृतिका सुप्रिया जादौन अपने पति रामनिज जादौन और 2 साल की बच्ची के साथ रहती थी। मंगलवार मृतिका सुप्रिया की मौत हो गई। जिसके बाद पति ने परिजन और पुलिस को सूचना दी की सुप्रिया की हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई। परिजन और पुलिस ने जब मृतिका सुप्रिया का पोस्टमार्टम कराया तो उसकी शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोट कर मृत्यु होना सामने आई।
जिसके बाद पुलिस ने जब मृतका के पति रामनिज जादौन से पूछताछ की तो कुछ समय बाद आरोपी ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि दोनों के बीच आए दिन ग्रह कलेश चलता रहता था। जिससे वह काफी परेशान हो गया और उसने पत्नी सुप्रिया का गला घोटकर हत्या की घटना को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Facebook



