IT Raid In Gwalior: रतनलाल ज्वेलर्स एंड सन्स की दो दुकानों में IT दबिश, एक दर्जन से ज्यादा अधिकारियों ने मारा छापा, खंगाले गए दस्तावेज

IT Raid In Gwalior: रतनलाल ज्वेलर्स एंड सन्स की दो दुकानों में IT दबिश, एक दर्जन से ज्यादा अधिकारियों ने मारा छापा, खंगाले गए दस्तावेज

IT Raid In Gwalior: रतनलाल ज्वेलर्स एंड सन्स की दो दुकानों में IT दबिश, एक दर्जन से ज्यादा अधिकारियों ने मारा छापा, खंगाले गए दस्तावेज

IT Raid In Gwalior/ Image Credit: IBC24


Reported By: Nasir Gouri,
Modified Date: March 10, 2025 / 04:57 pm IST
Published Date: March 10, 2025 4:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • डबरा के प्रतिष्ठित सर्राफा कारोबारी के यहां इनकम टैक्स का छापा
  • डबरा का प्रसिद्ध सर्राफा प्रतिष्ठान "श्री रतनलाल ज्वेलर्स एंड सन्स" और उसकी दूसरी फर्म रतनलाल सर्राफ एंड सन्स पर कार्रवाई
  • वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में चल रही है कार्रवाई

ग्वालियर। IT Raid In Gwalior:  ग्वालियर जिले की डबरा तहसील में आयकर विभाग की 12 सदस्यीय टीम ने ज्वैलर्स रतनलाल सर्राफ एंड संस की दो दुकानों पर छापेमारी की है। गीता टॉकिज चौराहा स्थित दोनों दुकानों पर टीम ने एक साथ दबिश दी। टीम के सदस्य दो समूहों में बंटकर दोनों दुकानों में दस्तावेजों की छानबीन कर रहे हैं।

Read More: Viral Video: भगवान बुद्ध की मूर्ति पर चढ़कर महिला ने की शर्मनाक करतूत, वीडियो के वायरल होते ही मचा बवाल 

वहीं मिली जानकारी के अनुसार कार्रवाई के दौरान किसी को भी दुकान में प्रवेश करने या बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही है। रतनलाल सर्राफ एंड संस डबरा और दतिया जिले की प्रमुख ज्वेलरी फर्म है।

 ⁠

Read More: GST Deputy Commissioner Commits Suicide: GST डिप्टी कमिश्नर ने बिल्डिंग की 14वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, हैरान करने वाले है वजह

IT Raid In Gwalior:  बताया गया कि, यह फर्म करोड़ों रुपए का वार्षिक कारोबार करती है। आयकर विभाग के अधिकारी फिलहाल कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी साझा करने से बच रहे हैं। माना जा रहा है, आयकर विभाग की टीम को बड़े टैक्स चोरी की शिकायत मिली है, जिसके बाद ये कार्रवाई की जा रही है।

 


लेखक के बारे में