Minister Pradhuman Singh Tomar: टेंट तानकर पंखे में सोये मंत्री.. एसी का इस्तेमाल नहीं करने का लिया हैं संकल्प, कार के बजाये टू-व्हीलर में दौरा

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि, ये तीन बड़े फैसले ग्वालियर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लिए है। मंत्री ने आंकड़ो के साथ बताया है कि, एसी चलाने से ओर फोर व्हीलर का उपयोग करने से कितना प्रदूषण फैलता है।

Minister Pradhuman Singh Tomar: टेंट तानकर पंखे में सोये मंत्री.. एसी का इस्तेमाल नहीं करने का लिया हैं संकल्प, कार के बजाये टू-व्हीलर में दौरा

Minister Pradhuman Singh Tomar News || Image- IBC24 News File

Modified Date: June 2, 2025 / 07:34 am IST
Published Date: June 2, 2025 7:30 am IST
HIGHLIGHTS
  • ऊर्जा मंत्री एक महीने तक तंबू में बिना एसी, बिना कार के रहेंगे।
  • प्रद्युम्न सिंह तोमर ने प्रदूषण रोकने के लिए प्रेस कपड़े न पहनने का फैसला किया।
  • वीवीआईपी दौरे को छोड़कर फोर व्हीलर का उपयोग पूरी तरह से बंद करेंगे।

Minister Pradhuman Singh Tomar News: ग्वालियर: जब पूरा देश गर्मी, उमस से बेहाल है, मध्य प्रदेश के लोग भी मौसम की मार झेल रहे हैं। कई जिलों में एयर कंडीशनर और कूलर के बिना रात बिताना मुश्किल हो रहा है। ऐसे समय में मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने एक अनोखा फैसला ले लिया है। यह उनका दो महीने के भीतर तीसरा बड़ा फैसला है। बिना प्रेस के कपडे, बिना एससी में रात गुजारने के बाद, टू व्हीलर को लेकर लिया है। वो अब कार का उपयोग केवल VVIP विजिट में ही करेगें। आज से एक महीने तक यह फैसला, यह संकल्प पर प्रद्युमन सिंह तोमर ने काम करना शुरू कर दिया है। आज वे ग्वालियर में अपने घर के बाहर नवीन पार्क में तंबू में लाकर लेट गए। तंबू में पंख लगा हुआ है और वह उसे पंखे के नीचे रात गुजर रहे हैं। ऐसा वो एक महीने तक करेंगे, साथ ही वह VVIP विजिट के अलावा, फॉर व्हीलर वाहन का उपयोग नही करेंगे।

Read More: MI vs PBKS Qualifier 2 Highlights IPL 2025: मुंबई को हराकर पंजाब ने कटवाया फाइनल का टिकट, श्रेयस अय्यर ने खेली शानदार पारी 

Minister Pradhuman Singh Tomar News: ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया है कि, ये तीन बड़े फैसले ग्वालियर में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए लिए है। मंत्री ने आंकड़ो के साथ बताया है कि, एसी चलाने से ओर फोर व्हीलर का उपयोग करने से कितना प्रदूषण फैलता है। प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि डेढ़ टन एसी का यूज करने से कितनी बिजली खर्च होती है, कितनी कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जित होती है, इसका पूरा डाटा मैं जनता के साथ शेयर कर रहा हूँ। यही नहीं ऊर्जा मंत्री ने इसके लिए यह संकल्प भी लिया कि अब हम बिना प्रेस की हुई ड्रेस पहनेंगे, ताकि कार्बन उत्सर्जन कम करने में सहयोग कर सकें।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown