MP College Scam News: 100 से ज्यादा कॉलेजों में फर्जीवाड़ा, हाईकोर्ट ने DGP से लेकर प्रमुख सचिव तक भेजा नोटिस, चार हफ्ते में मांगा जवाब
100 से ज्यादा कॉलेजों में फर्जीवाड़ा, हाईकोर्ट ने DGP से लेकर प्रमुख सचिव तक भेजा नोटिस..MP College Scam News: Fraud in more than 100 college
MP College Scam News | Image Source | IBC24
- ग्वालियर ग्वालियर-चंबल अंचल में निजी कॉलेजों का फर्जीवाड़ा,
- हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में फर्जीवाड़े की याचिका पर हुई सुनवाई,
- हाईकोर्ट ने DGP से लेकर प्रमुख सचिव तक भेजा नोटिस,
ग्वालियर: MP College Scam News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल संभाग के निजी कॉलेजों के फर्जीवाड़े के मामले में आज हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच में सुनवाई हुई है। सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने गृह मंत्रालय के प्रमुख सचिव, डीजीपी, ईओडब्लू एसपी ओर कुलसचिव जीवाजी विश्वविधालय को नोटिस जारी कर दिया है। साथ ही नोटिस पर 4 सप्ताह में जबाब भी मांगा है।
MP College Scam News: याचिका में कहा गया है की ग्वालियर-चंबल अंचल के निजी कॉलेजों की जांच में 100 से ज्याददा कॉलेजों की जांच में फर्जीवाड़ा पाया है। लेकिन विश्वविधालय ओर ईओडब्लू कोई विधिक कार्रवाई कॉलेजों के खिलाफ नही कर रहा है। इसलिए इस मामले में एक SIT का गठन IPS ऑफिसर की निगरानी में किया जाएं
MP College Scam News: इस SIT की टीम में 21 से ज्यादा आधिकारी हो। क्योंकि वर्तमान में केवल ईओडब्लू के एक इस्पेक्टर इतने बड़े घोटालें की जांच कर रहे है। बहरहाल हाईकोर्ट ने याचिकाकर्ता प्रोफेसर अरूण शर्मा के वकील की दलीलों के सुनने के बाद नोटिस जारी कर दिए है।

Facebook



